शादी के बाद पहला करवा चौथ है? बिना पार्लर जाएं ऐसे करें शानदार मेकअप
शादी के बाद पहला करवा चौथ बेहद खास होता है. पार्लर जाए बिना भी आप अपना मेकअप शानदार बना सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे ?
Karwa Chauth 2023 Makeup : शादी के बाद का पहला करवा चौथ हर नई विवाहिता के लिए एक खास अनुभव होता है. यह उनके नए जीवन की शुरुआत का प्रतीक होता है. रीति-रिवाजों के अनुसार, नई दुल्हनें अपने पति के लिए व्रत रखती हैं.शादी के बाद जब भी पहली बार कोई त्योहार आता है तो नवविवाहित महिला खुद को दुल्हन की तरह सजाना चाहती हैं. ऐसे में करवा चौथ जैसा त्योहार तो और भी खास हो जाता है. इस दिन का हर सुहागन को इंतजार होता है. कई महिलाएं इस दिन को लेकर पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं ताकि वे सबसे अलग दिख सकें. अगर आपका भी शादी के बाद यह पहला करवा चौथ है तो आपको भी इस दिन विशेष लगना चाहिए.पार्लर जाना संभव न होने पर भी, आप घर पर रहकर अपना मेकअप बेहद खास बना सकती हैं. बिना किसी प्रोफेसनल की मदद के भी, सही प्रोडक्ट्स और टेक्नीक्स का इस्तेमाल करके आप एक शानदार लुक पा सकती हैं. चलिए जानते हैं कि बिना पार्लर जाए आप अपने मेकअप को किस प्रकार से खास बना सकती हैं.
चेहरे को साफ करें और मॉइस्चराइज करें
सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना बहुत जरूरी है. चेहरे की सफाई के लिए आप किसी माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं. फिर चेहरे पर एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं जो आपकी स्किन को हाइड्रेट रखे. मॉइस्चराइजर को अच्छी तरह चेहरे पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से मसाज करें ताकि यह त्वचा में अच्छी तरह से मिल जाए.
फाउंडेशन लगाएं
फेस की सफाई के बाद, एक लाइट वेट फाउंडेशन लगाना बहुत जरूरी है. लाइट वेट फाउंडेशन आपकी स्किन टोन के अनुसार चुनें और पूरे चेहरे पर एप्लाई करें. फिर इसे ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें. फाउंडेशन को पर्फेक्ट तरीके से ब्लेंड करने से यह चेहरे की झुर्रियों को भरेगा और आपको एक फ्लॉलेस, इवन टोन देगा.
आंखों का ऐसे करें मेकअप
आंखों को सजाने के लिए नरम और सॉफ्ट आई शैडोज का इस्तेमाल करें. आंखों की पलकों पर लाइट गुलाबी, बेज या आसमानी रंग के शैडो लगाएं. शैडो को अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि ज्यादा नजर न आए. फिर आइलाइनर से आंखों की रेखाओं को डिफाइन करें. ऊपरी और निचली दोनों पलकों पर आइलाइनर लगाएं. इसके बाद मास्कारा से 2-3 कोट लगाकर पलकों पर भी डिफाइनिंग करें. आखिर में काजल से आंखों में चमक लाएं. इस तरह आप बिना पार्लर के भी अपनी आँखों की सुंदरता को निखार सकती हैं.
ब्लश और हाइलाइट का करें प्रयोग
गालों पर एक नैचुरल पिंक या पीच कलर का ब्लश लगाएं. ब्लश को गालों पर सर्कल में फैलाएं और फिर हल्के हाथों से दबाकर ब्लेंड करें. ऐसा करने से गालों पर एक हेल्दी गुलाबी चमक आएगी. अगर चाहें तो हाईलाइटर की मदद से गालों के बीच के हिस्से पर हल्का हाईलाइट भी कर सकती हैं. यह चेहरे को और अधिक ग्लो देगा.
होंठों पर लगाएं लिपस्टिक
होठों पर एक न्यूड या लाइट पिंक लिप कलर अप्लाई करें. न्यूड शेड आपके लिप्स को सॉफ्ट और प्राकृतिक लुक देगा. यदि आप थोड़ा ड्रामेटिक लुक चाहती हैं तो गुलाबी, मरून या बैंगनी शेड ट्राई करें. लिप कलर को एक ब्रश की मदद से अच्छे से लगाएं और फैलाएं.
बालों का स्टाईल
सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से धोएं और कंडीशन करें. फिर उसे अच्छे सुखा लें. बालों में स्मूथनिंग सीरम लगा कर कंघी से खींच कर सीधे करें. अगर चाहें तो बालों को खुला छोड़ सकती हैं या फिर बन बना सकती हैं. बालों में चमक के लिए थोड़ा सा हेयर स्प्रे लगाएं.