Hair Fall: लंबे और घने बाल पाने के लिए लगाएं लीची से बना हेयर मास्क
Lychee For Healthy Hair: लीची सिर्फ खाने में ही स्वादिष्ट नहीं लगती बल्कि इसे चेहरे और बालों पर लगाने से भी फायदा मिलता है. आप लंबे और घने बालों के लिए लीची से बना हेयरमास्क लगा सकते हैं.
![Hair Fall: लंबे और घने बाल पाने के लिए लगाएं लीची से बना हेयर मास्क Is Lychee Good For Hair Lychee Benefits Lychee Hair Hair Fall: लंबे और घने बाल पाने के लिए लगाएं लीची से बना हेयर मास्क](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2016/06/17175106/lichee-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lychee Hair Mask: लीची एक ऐसा फल है जो सभी को स्वादिष्ट लगता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को लीची का स्वाद अच्छा लगता है. लीची में विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. लीची खाने से शरीर और त्वचा हेल्दी रहती है. लीची में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाते हैं. इससे बालों की रफ और फ्रीजी होने की समस्या दूर हो जाती है. त्वचा पर लीची लगाने से नमी बनी रहती है. आज हम आपको लीची से बना हेयरमास्क बनाना और उसके फायदे बता रहे हैं. अगर आप बालों के झड़ने से परेशान हैं तो आप इसे लगा सकते हैं.
कैसे बनाएं लीची हेयर मास्क?
1- सबसे पहले 7-8 लीची को लेकर छील लें और इनके बीज निकाल लें.
2- अब लीची का जूस निकाल लें और इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला दें.
3- दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और बालों पर लगाएं.
4- अगर आपका स्कैल्प ड्राई हो रहा है तो इस मास्क से थोड़ी देर स्कैल्प की मालिश करें.
5- आपको इस मास्क को 1 घंटे तक अपने बालों पर रखना है इसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से धो लें.
लीची हेयर मास्क के फायदे
1- लीची हेयर मास्क से बालों को प्रोटीन, विटामिन ई, विटामिन ए, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं.
2- इन पोषक तत्वों से बाल मजबूत बनते हैं और बालों की लंबाई बढ़ती है.
3- लीची हेयरमास्क लगाने से बालों की झड़ने की समस्या दूर हो जाती है.
4- बालों पर लीची लगाने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं.
5- लीची वाले हेयर मास्क से बालों की अच्छी कंडीशनिंग होती है और बाल मुलायम बनते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Food Tips: तनाव को दूर भगा देती है चेरी, जानिए गर्मियों में रोज खाने के फायदे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)