नईदिल्लीः आपने भी अपनी लाइफ में कभी ना कभी दोस्तों या भाई-बहनों के साथ प्रैंक किए होंगे. लेकिन क्या कभी ऐसा प्रैंक किया है जिससे आपकी जान ही निकल जाए. जी हां, यकीनन आप भी इस प्रैंक को देखकर एकबारगी डर जाएंगे.



न्यूयॉर्क के एक टीवी स्टोर में जब लोग टीवी खरीदने शॉप पर थे तो अचानक टीवी से एक घोस्ट निकल कर आ गईं जिसे देख लोगों की जान ही निकल गईं. ये प्रैंक ‘रिंग’ मूवी के प्रमोशन का एक पार्ट है. इस वीडियो में लोगों के रिएक्शंस को ट्विटर पर डाला गया है और अब तक इस पर 25000 से ज्यादा री-टविट्स आ चुके हैं.