Acne Problem: नाखूनों से मुंहासों को फोड़ना पड़ जाएगा भारी, स्किन से संबंधित हो सकती है ये बीमारी
Mistakes Causing to Pimple Scars: मुंहासे को फोड़ने से स्किन में इंफेक्शन होने का भी खतरा होता है. जब हम इसे हाथों से छूते है या गलत ढंग से छेड़ते है तो त्वचा में हमेशा के लिए निशान भी रह जाते है.
Mistakes Causing to Pimple Scars: मुंहासे चेहरे की सुंदरता को कम कर देते हैं. स्किन पर मुंहासों का निकलना हमारे गलत खानपान की वजह से भी निकलते हैं. अगर इन मुंहासे के चेहरे पर दाग रह जाते है तो स्किन और भी ज्यादा बेकार लगने लगती है. दाग-धब्बे वाली त्वचा से हर कोई दूर भागता है. इसीलिए स्किन पर लगाने की क्रीम और खानपान एकदम सही होना चाहिए. कुछ लोग मुंहासों के साथ छेड़छाड़ करके अपने चेहरे को और भी ज्यादा बुरा बना लेते है, नाखूनों से मुंहासों को फोड़ना या फिर नोंचना ये एकदम गलत तरीका है, अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको स्किन से संबंधित बीमारी भी हो सकती है.
मुंहासों को फोड़ना या फिर नोंचना एकदम गलत
अगर आप मुंहासों को नेचुरली ठीक हो जानें दें, तो आपकी स्किन पर दाग रहने की संभावना बहुत ही कम रह जाती है और इससे स्किन से संबंधित कोई बीमारी होने का भी खतरा नही रहता है. एक बात का ध्यान हमेशा रखिए नाखूनों से मुंहासे को नोंचने से और भी मुंहासे निकल आते है, इसका ये कारण है क्योंकि जब मुंहासे से निकलने वाला पस आपकी त्वचा पर लगता है तो उस जगह पर मुंहासे की समस्या बढ़ने का खतरा रहता है. एक कारण मुंहासे निकलने का ये भी होता है कि जब आप ज्यादा मेकअप या को लोकल मेकअप यूज कर लेते है तो वह आपकी स्किन झेल नही पाती है.
नाखूनों से मुंहासों को फोड़ना पड़ जाएगा भारी
मुंहासे को फोड़ने से स्किन में इंफेक्शन होने का भी खतरा होता है. जब हम इसे हाथों से छूते है या गलत ढंग से छेड़ते है तो त्वचा में हमेशा के लिए निशान भी रह जाते है. इसीलिए अगर आपको चेहरे पर या कहीं और मुंहासे निकले है तो उसको छूने की कोशिश न करें, वह अपने आप कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा. इसके अलावा बाहर का तला-भूना न खाएं. सभी की स्किन अलग-अलग होती है किसी की ऑयली, ड्राई, सेंसिटिव होती है. अगर चेहरे पर ज्यादा मुंहासे की दिक्कत है तो आप डॉक्टर से जरुर एक बार चेक कराएं.
ये भी पढ़ें: Gut Health: क्यों शरीर का दूसरा 'दिमाग' होती हैं आंतें, साइटिंस्ट ने इस रिसर्च में अच्छी-अच्छी चीजें बताईं
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )