Jaggery Side Effects In Summer: गुड़ का सेवन सेहत के लिए अच्छा होता है. लेकिन गर्मी में ज्यादा गुड़ खाने से आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है. गुड़ की तासीर गर्म होती है ऐसे में अगर आप गर्मी में ज्यादा मात्रा में गुड़ का सेवन करते हैं तो इससे पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है. वहीं गुड़ खाने से नाक से खून आ सकता है. ज्यादा गुड़ खाने से वजन भी बढ़ता है. गुड़ शरीर को एनर्जी देता है और मेटाबॉलिज्म को मजबूत बनाता है, लेकिन गरम मौसम में आपको सीमित मात्रा में ही गुड़ का सेवन करना चाहिए, ज्यादा गुड़ खाने से आपको ये नुकसान हो सकते हैं. 


गर्मी में गुड़ खाने के नुकसान 


1- नाक से खून आना- गर्मी में ज्यादा गुड़ खाने से नाक से खून आने की समस्या हो सकती है. दरअसल गुड़ की तासीर काफी गर्म होती है. अगर आप बहुत अधिक मात्रा में इसका सेवन करते हैं तो इससे शरीर में गर्मी बढ़ती है और नाक से खून आ सकता है.


2- बदहजमी- गर्मी में गुड़ खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती है. कुछ लोगों को गुड़ खाने के बाद बदहजमी और पेट खराब की समस्या होने लगती है. ऐसे में आपको सीमित मात्रा में ही गुड़ खाना चाहिए. गर्मी में गुड़ खाने से दस्त लग सकते हैं और पेट खराब हो सकता है. 


3- वजन बढ़ाए- गुड़ चीनी से फायदेमंद होता है. कई लोग वजन घटाने के लिए चीनी का सेवन छोड़कर गुड़ खाने लगते हैं, लेकिन आपको बता दें ज्यादा मात्रा में गुड़ खाने से भी आपका वजन तेजी से बढ सकता है. 


4- बॉडी फूल जाना- ज्यादा गुड़ खाने से शरीर में सूजन आने लगती है. अगर आपको सूजन की समस्या रहती है तो गुड़ का सेवन आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. गुड़ में सुक्रोज काफी होता है जिससे सूजन और बढ़ सकती है.


5- पेट में कीड़ा- गुड़ को बनाने की प्रक्रिया ज्यादातर खेत और गांव में होती है. ऐसे में कई बार गुड़ में गुड़ मिट्टी के संपर्क में आता है जिससे पेट में कीड़े होने की संभावना हो सकती है. ज्यादा गुड़ या मीठा खाने से भी पेट में कीड़े हो सकते है, इसलिए सीमित मात्रा में ही गुड़ का सेवन करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Bad Mistake: खाना खाने के तुरंत बाद कभी ना करें ये गलती, हेल्थ पर पड़ेगा बुरा प्रभाव