Jaggery Mehndi: महिलाओं के सोलह श्रृंगार में मेहंदी भी शामिल है. कोई भी त्योहार हो महिलाएं हाथों पर मेहंदी जरूर लगाती हैं. हाथों पर मेहंदी न सिर्फ एक महिला की खूबसूरती बढ़ाती है बल्कि इसे शुभ भी माना जाता है. कुछ महिलाओं की हथेलियों पर मेहंदी का रंग एकदम खिलकर आता है, लेकिन कुछ महिलाओं की मेहंदी का रंग पीला ही रहता है. अगर आप चाहती हैं कि आपके हाथों पर भी मेहंदी का गहरा रंग चढ़े तो आप गुड़ से बनी नेचुरल मेंहदी लगा सकती हैं. गुड़ से बनी मेहंदी को लगाने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगता है. ये तुरंत सूख जाती है और रंग ऐसा चढ़ता है कि अच्छी खासी मेहंदी का रंग भी इसके आगे फीका लगता है. गुड़ की मेहंदी बेहद खूबसूरत लगती है. इससे आप आसानी से कोई भी डिजाइन बना सकते हैं. गुड़ की मेहंदी का रंग हाथों पर बहुत दिनों तक बना रहता है. आपको इसे घर में आसानी से बना सकते हैं. जानते हैं गुड़ से नेचुरल मेहंदी बनाने का तरीका.


गुड़ से मेहंदी बनाने के लिए सामग्री



  • 100 ग्राम गुड़ के टुकड़े

  • 2 चम्मच मेहंदी पाउडर

  • 1 चम्मच रोली कुमकुम या सिंदूर

  • 30 ग्राम लौंग

  • 50 ग्राम चीनी

  • एक टिन का डब्बा

  • एक छोटा मिट्टी का दीया या कटोरी


गुड़ से मेहंदी बनाने का तरीका 


1- गुड़ से मेहंदी बनाने के लिए आप चाहें तो गुड़ को पीसकर लें या फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में ऐसी ही इस्तेमाल कर लें. 
2- अब गुड़ को टिन के एक डिब्बे में डालें और बीच में थोड़ी जगह बनाकर लौंग और चीनी डाल दें.
3- अब मिट्टी के दिए या छोटी कटोरी को चीनी और लौंग के ऊपर रख दें. आप चाहें तो कटोरी को गीले आटे की मदद से सेट कर सकती हैं. 
4- इस कटोरी में रोली या कुमकुम डाल दें और टिन के डिब्बे को गैस पर रख दें.
5- अब डिब्बे के ऊपर पानी से भरा कोई लोटा या अन्य बर्तन रख दें और इसे चारों ओर से आटे से कवर कर दें ताकि भाप न निकलने पाए. 
6- थोड़ी देर में डिब्बा अंदर से गर्म होने लगेगा और भाप निकलने लगेगी. करीब आधा घंटे तक आपको इसे ऐसे ही रखना है इसके बाद भाप पानी बनकर अंदर रखी कटोरी में इकट्ठा हो जाएगी.
7- अब आराम से ऊपर वाला पानी का बर्तन हटा दें और आप देखेंगे कि अंदर को कटोरी आपने रखी है उसमें पानी इकट्ठा हो गया है. अब आप इसमें मेहंदी मिला दें. 
8- तैयार है आपकी गुड़ से बनीं मेहंदी. आप इसे आसानी से हाथ या पैरों पर लगा सकती हैं. 
9- आप चाहें तो इस मेंहदी को बिना हरी मेहंदी पाउडर मिलाए भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
10- गुड़ की मेहंदी का रंग बहुत गहरा चढ़ता है और हाथ या पैर कहीं पर इसे लगा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: गर्मियों में इन फेस पैक से चेहरे पर आएगा निखार, कई समस्याएं होंगी दूर