DIY Hair Mask Idea From Janhvi Kapoor: फिल्म दर फिल्म जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग से फैन्स को चौंका रही हैं. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं उनके लुक भी दिन पर दिन और किलर होते जा रहे हैं. उनकी फिटनेस और कर्वी फिगर तो अब लाजवाब है ही उनकी जुल्फें भी लहराती हैं तो दिलों को लूट ले जाती हैं. अगर आप जाह्नवी कपूर के फैन हैं तो अक्सर ये जरूर सोचते होंगे कि जाह्नवी कपूर के इन खूबसूरत बालों का राज क्या है. अब खुद जाह्नवी कपूर ने एक वीडियो शेयर कर फैन्स के साथ अपना सीक्रेट शेयर किया है. आपको शायद यकीन न हो लेकिन जाह्नवी कपूर की खूबसूरती का सीक्रेट आपके अपने घर में ही छिपा है.
कैसे बनाएं हेयर मास्क?
जाह्नवी कपूर जैसे बालों के लिए आपको चाहिए दही, शहद, नारियल का दूध, अंडा, ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल. बस इतनी चीजें आपको एक साथ मिक्स करनी है. अब ये जान लीजिए कि हेयर मास्क के लिए आपको कौन कौन सी चीजें किस क्वांटिटी में चाहिए. आप एक बाउल में एक चम्मच दही लें. दही की बराबर मात्रा में शहद मिलाएं. इसमें 2 चम्मच नारियल का दूध मिला लें. एक अंडा फोड़ कर मिक्स करें. अब इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करें. इसे तब तक घोलें जब तक एक स्मूद सॉल्यूशन न बन जाए.
जान लें मास्क लगाने का तरीका
इस मास्क को सीधे बालों पर लगाने की गलती न करें. सबसे पहले अपने बालों की तेल से अच्छे से चंपी करें. चंपी के लिए आप नारियल का तेल या फिर ऑलिव ऑयल यूज करें. जब बाल अच्छे से मॉश्चराइज लगने लगें तब ये मास्क लगाएं. मास्क से पहले बालों जड़ों में मसाज करें फिर पूरे बालों को इससे कवर कर लें. कम से कम बीस से तीस मिनट तक ये मास्क लगा कर रखें. इसके बाद शैंपू से बालों को अच्छे से वॉश करें. ये ध्यान रखें की थोड़ा सा भी मास्क बालों में छूटना नहीं चाहिए.
यह भी पढ़ें