Janmashtami Special Bal Gopal Dress Designs: 30 अगस्त 2021 को पूरे देश में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. यह त्योहार हर साल भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि जन्माष्टमी को मनाया जाता है. यह दिन कृष्ण भक्तों बेहद खास होता है. लोग इस दिन व्रत रखते हैं और रात को 12 बजे श्री कृष्ण के जन्म के बाद पूजा करते हैं. कई लोग श्री कृष्ण बाल रूप को लड्डू गोपाल के नाम से भी बुलाते हैं. भगवान के जन्मोत्सव पर उन्हें सुंदर कपड़े पहनाकर मनमोहक रूप में तैयार किया जाता है. आज हम आपको लड्डू गोपाल को तैयार करने के आईडियाज बताने वाले हैं जिसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
लड्डू गोपाल पर खिलेगा जामुनी वेलवेट ड्रेस
वैसे तो लड्डू गोपाल पर सारे रंग ही बहुत मनमोहक लगते है. लेकिन, पिंक ड्रेस में उनकी अलौकिकता अलग ही होती है. ड्रेस के किनारे में बने फूल बहुत ही खूबसूरत लगते हैं और ड्रेस को स्टाइलिश लुक देते हैं. आप भी इस डिजाइन का ड्रेस पसंद कर सकते है.
ब्लू पीकॉक ड्रेस है बेहद खास
कहते है कि श्याम को श्याम रंग बहुत पसंद है. इसके साथ ही उन्हें मोर पंख बहुत पसंद है. इस जन्माष्टमी आप कान्हा के लिए ब्लू पीकॉक ड्रेस लें सकते हैं. इस ड्रेस पर बना मोर पंख ड्रेस को बेहद खास लुक देता है.
पीला ड्रेस लगता है मनमोहक
अगर आप कान्हा को सिंपल ड्रेस पहनना चाहते हैं तो इसके लिए आप पीला ड्रेस भी पसंद कर सकती है. कहते है कान्हा को पीला रंग बहुत पसंद है और यह शुभता की भी निशानी है. इसके आलावा आप पीच फ्लोरल ड्रेस जैसे रंग भी कान्हा के लिए खरीद सकते हैं. यह रंग कान्हा के रूप को निखार कर उनके अलौकिकता को बढ़ा देगा.
ये भी पढ़ें-
Kanya Sankranti 2021: आखिर क्यों मनाई जाती है कन्या संक्राति, जानें इस दिन किस भगवान की होती है पूजा