जापान: लॉकडाउन का रिश्तों पर भारी असर, सोशल मीडिया पर 'कोरोना डिवोर्स' ट्रेंड
कोरोना वायरस की महामारी ने अर्थ जगत से लेकर रिश्तों को प्रभावित किया है.जापान में लॉकडाउन के दौरान पति-पत्नियों में मनमुटाव सामने आने लगा है.पत्नियां लापरवाह पतियों की हरकतों को सोशल मीडिया पर उजागर करने लगी हैं.
![जापान: लॉकडाउन का रिश्तों पर भारी असर, सोशल मीडिया पर 'कोरोना डिवोर्स' ट्रेंड Japan: 'Corona diverce' trend gone viral on social media amid lockdown जापान: लॉकडाउन का रिश्तों पर भारी असर, सोशल मीडिया पर 'कोरोना डिवोर्स' ट्रेंड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/29143007/tokyo-japan-harajuku-phone.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुए लॉकडाउन का असर सामाजिक रिश्तों पर पड़ रहा है. एक साथ घरों में लंबे समय तक बिताने से पति-पत्नियों के बीच तनाव उभर कर सामने आने लगे हैं. पत्नियां अपने पतियों की आदतों को सोशल मीडिया पर शेयर कर भड़ास निकाल रही हैं.
लॉकडाउन के बीच जापान में सोशल मीडिया पर ‘कोरोना डायवर्स’ का ट्रेंड चल पड़ा है. ट्वीटर खासकर निराश पत्नियों को लापरवाह पति के प्रति गुस्सा उड़ेलने का प्लेटफॉर्म मुहैया करा रहा है. बहुत सारे मैसेज में रिश्तों के ब्रेकअप पर इशारे होते हैं. एक महिला ने ट्वीट किया, "मेरा पति शराब पीकर इधर-उधर घूमता है. अपना हाथ नहीं धोता और उसे नहीं मालूम कि किचन में क्या करना है. इस तरह के मतभेद आम तौर पर पति-पत्नियों के बीच पाए जाते हैं मगर मेरे लिए ये मौका है भविष्य के बारे में गंभीरता से विचार करने का.” तलाक के मामलों को देखनेवाले वकील चाई गोटो अपने ब्लॉग में लिखते हैं, “वैवाहिक जोड़े इन दिनों ऐसी परिस्थिति का सामना कर रहे हैं जो इससे पहले देखने में नहीं आई थीं.” पुरुष या तो घर से काम कर रहे हैं या उनकी नौकरी चली गई है. बच्चों को हर संभव घर पर रहने का निर्देश है. यहां तक कि छुट्टियों के दिनों में भी उनका बाहर निकलना मना है.
गोटो ने लिखा कि घर कामकाज की जगह बन गया है. जिसके चलते पारिवारिक जीवन में सबसे बड़ी समस्या पैदा हो रही है. उनका मानना है कि वातावरण बदलने से लोग तनाव महसूस करते हैं. जिससे शादी के बंधन में दरार पैदा होने लगता है. एक आंकड़े के मुताबिक जापान में करीब 35 फीसद दांपत्य जीवन में अलगाव हो जाता है. अमेरिका में तलाक लेने वालों का फीसद 45, ब्रिटेन में 41 और चीन में 30 फीसद से ज्यादा तलाक लेनेवालों की संख्या है. मगर जापान वर्तमान परिस्थिति में आनेवाले दिनों में तलाक मांगनेवालों की तादाद में इजाफा हो सकता है. बहुत ज्यादा तनाव महसूस कर रहे जोड़ों के लिए गोटो ने कुछ सुझाव पेश किए हैं. उनके मुताबिक आपस में खुले तौर पर विचारों का आदान-प्रदान है. इसके अलावा एक साथ खाना बनाना, घर के काम को मिल बांटकर करना, हाथ धोने के नियम तय करना और दूसरे उपाय अपनाना जिससे वायरस के संक्रमण से परिवार को बचाया जा सके.
कोरोना का कहर: देश में एक हजार पार हुआ मौत का आंकड़ा, पिछले 24 घंटों में 73 लोगों की मौत
अचानक बिगड़ी तबीयत के चलते ICU में भर्ती हैं इरफान खान, मौत की खबरों पर सामने आया ये रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)