(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
New Invention: जापानी इंजीनियरों ने बनाया नया फैब्रिक, ये पहनने वाले के बॉडी टेम्परेचर के हिसाब से होगा गर्म या ठंडा
New Fabric Invented: जापान के शिंशु कॉलेज के छात्रों ने नया फैब्रिक बनाया है. यह फैब्रिक जिस सर्फेस पर रहेगा उसके टेम्परेचर के हिसाब से गर्म या ठंडा करेगा. ये सुपर फाइन मैने थ्रेड्स से बना है.
Japanese Engineer’s New Invention: जापान के शिंशु कॉलेज के टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के छात्रों ने नया इनवेंशन किया है. इन्होंने एक फैब्रिक बनाया है जो पहनने वाले के बॉडी टेम्परेचर के हिसाब से गर्म या ठंडा होगा. यानी अगर उसकी बॉडी गर्म है तो ये फैब्रिक ठंडक देगा और पहनने वाले की बॉडी ठंडी है तो गरमाहट देगा. ये जिस सर्फेस पर होगा उसके टेम्परेचर के हिसाब से एडजस्ट होगा. ये एक खास प्रकार के मैटीरियल से बुना गया है जिसमें सुपर फाइन नैनो थ्रेड्स का इस्तेमाल हुआ है. ये एक प्रकार के ‘फेज-चेंज’ मैटीरियल यानी पीसीएम से बना है जो जल्दी ही लांच किया जा सकता है.
मेंटेन करेगा टेम्परेचर
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस कपड़े को प्राइवेट थर्मल एडमिनिस्ट्रेशन सिस्टम के रूप में यूज किया जा सकता है. इसे पहनने से लोग एक अच्छा तापमान अपनी सुविधा के हिसाब से मेंटेन कर सकेंगे. यानी जब उन्हें ठंड लगेगी तो ये फैब्रिक गरमाएगा और जब उन्हें गर्मी लगेगा तो ये फैब्रिक ठंडा करेगा.
यही नहीं इसका इस्तेमाल और दूसरे कामों के लिए भी किया जा सकता है, जहां इस कपड़े को पहना नहीं जाएगा. जैसे किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम या बैटरी के टेम्परेचर को कंट्रोल करने के लिए इसे बाहरी पैकिंग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
कई उद्योगों के आएगा काम
ये इनवेंशन बहुत से उद्योगों में काम आएगा. ऐसी बहुत सी इंडस्ट्रीज होती हैं जैसे चिली स्टोरेज, बेकिंग वगैरह जहां स्टाफ को दो बिलकुल अलग-अलग टेम्परेचर के बीच में बार-बार शिफ्ट करना होता है. कभी गर्म तो कभी ठंडा तापमान उन्हें कुछ ही देर के अंतराल में मिलता है. ऐसे में अगर वे इस फैब्रिक का इस्तेमाल करेंगे तो उनकी समस्या का हल काफी हद तक निकल जाएगा.
ऐसे तापमान के बदलाव के हिसाब से कपड़ों का बदलाव उनकी हेल्थ पर भी बुरा प्रभाव डालता है. जैसे एक चिली स्टोरेज में काम करने वाले इंप्लॉई के लिए ये एक बड़ी परेशानी का सबब है कि वह जितनी बार फ्रीजर में जाए स्वेटर पहने और जितनी बार बाहर आए स्वेटर उतारे.
यहां काम आएगा पीसीएम मैटीरियल
ऐसी ही स्थितियों में पीसीएम यानी फैज-चेंज मैटीरियल काम आएगा. हालांकि इस इनवेंशन में अभी कुछ आधारभूत समस्याएं हैं जिनके सॉल्यूशन के ऊपर काम किया जा रहा है. हो सकता है इसे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले मैटीरियल में कुछ बदलाव किया जाए. खैर जो भी बदलाव होते हैं इस तरह का फैब्रिक आने से बहुत से उद्योगों को बहुत फायदा पहुंचेगा.
यह भी पढ़ें: व्लॉगिंग के लिए सबसे सस्ता कैमरा लांच