Japanese Skin Care Home Remedies: उम्र का नंबर चाहे जो भी हो लेकिन अपने शरीर पर ढलती उम्र का असर कोई नहीं देखना चाहता. यही कारण है कि जवां बने रहने (Youthful Skin) के नुस्खे सदा से ही लोकप्रिय हैं और हर देश की संस्कृति में कोई न कोई देसी नुस्खा (Home Remedies) जरूर होता है, जो सौंदर्य को बनाए रखे के लिए सदियों से उपयोग होता आ रहा है. आज हम यहां ऐसे ही एक जापानी नुस्खे (Japanese Skin Care Tips) के बारे में बात कर रहे हैं, जो 


जापानी स्किन केयर सीक्रेट
त्वचा को जवां बनाए रखने का जापानी घरेलू नुस्खा चावल और चावल के पानी से जुड़ा है. आपको घर में चावल का लेप तैयार करना है और इसके बचे पानी से चेहरा धोना है. यह कैसे करना है, इस बारे में जानें.


चावल का लेप बनाने की विधि



  • सबसे पहले आप चाय के कप से आधा कप चावल लें और इन्हें धो लें.

  • अब इन चावलों को तीन कप पानी में पकाएं.

  • जब चावल पककर एकदम मुलायम हो जाएं तब आंच बंद कर दें और चावलों को छानकर पानी से अलग कर लें.

  • पानी को कांच के जार में भरकर फ्रिज में रख दें. 

  • चावलों को चम्मच की मदद से महीन पीस लें. अब महीन पिसे इन चावलों में दो चम्मच शहद और एक चम्मच दूध मिलाएं.

  • आपका लेप बनकर तैयार है. इस लेप को कांच एक अलग जार में भरकर आप फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं और अगले तीन दिन आराम से उपयोग कर सकते हैं.


लेप लगाने की विधि 



  • सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश से साफ कर लें. 

  • अब चेहरे पर पहले चावल का लेप लगाएं और इस लेप को 20 से 25 मिनट तक त्वचा पर लगाए रखें.

  • इसके बाद चेहरे को ताजे पानी से धोकर साफ कर लें और तौलिया से पोंछ लें.

  • अब 2 चम्मच चावल का पानी फ्रिज से निकालें और रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं, टोनर की तरह.

  • जब पहली बार लगाया हुआ पानी सूख जाए तो रुई से इसे दोबारा लगा लें. ऐसा तब तक करें, जब तक दो चम्मच पानी खत्म ना हो जाए.

  • अब चेहरे को ताजे पानी से धुलें और कोई भी क्रीम या मॉइश्चराइजर लगा लें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: ऐसे मिलेगा बेदाग निखार, त्वचा के दाग-धब्बे हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके


यह भी पढ़ें: सुंदर बालों के लिए ऐसे उपयोग करें बेसन, बाल बनेंगे काले और घने