Jawed Habib Hair Care Tips: जावेद हबीब खूबसूरती की दुनिया का वो नाम हैं जिन्होंने पार्लर (Parlor) और सलून (Salon) को ऑर्गेनाइज बिजनेस में तब्दील करने में बड़ी भूमिका अदा की है. ना केवल इनके हेयर कट्स (Hair cuts) बहुत पसंद किए जाते हैं बल्कि इनके सलून की हर सर्विस पर कस्टमर फिदा रहते हैं. जावेद समय-समय पर अपने फैंस के लिए हेयर केयर टिप्स (Hair care tips) सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. ऐसी ही कुछ टिप्स उन्होंने मॉनसून हेयर केयर (Monsoon Hair care tips) को लेकर भी अलग-अलग समय पर शेयर की हैं. आज हम आपको जावेद द्वारा दिए गए वो हेयर केयर सीक्रेट्स बता रहे हैं, जिनके माध्यम से आप बरसात के सीजन में बालों से जुड़ी हर समस्या से छुटकारा पा सकते हैं...


जावेद हबीब के मॉनसून हेयर केयर टिप्स 


हर दिन शैंपू करें:  आप महिला हैं या पुरुष बारिश के दिनों में हर दिन शैंपू करना चाहिए. ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या नहीं होती है.


तेल लगाएं:  हर दिन शैंपू से 5 मिनट पहले सिर में तेल जरूर लगाएं. ऐसा करने से बाल ड्राई नहीं होंगे.


बालों को जल्दी सुखाएं: मॉनसून के सीजन में बालों को ड्रायर, फैन या एसी में बैठकर जल्दी सुखाएं. क्योंकि ज्यादा देर बाल गीले रहने के बाद स्वेटिंग और सीबम के कारण बाल गीले होने लगते हैं. इससे हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है.


बालों को खुला रखें: महिलाएं आमतौर पर चिपचिपाहट और स्वेटिंग के कारण बाल बांधकर रखती हैं. लेकिन मॉनसून के सीजन में कम से कम दो घंटे के लिए बाल जरूर खोलकर रखें.


क्लेरिफाइंग शैंपू:  आपके बाल चाहे ऑइली हों या ड्राई लेकिन मॉनसून में सप्ताह में एक बार अपने बाल क्लेरिफाइंग शैंपू (Clarifying Shampoo) का उपयोग जरूर करें. ऐसा करने से बालों की स्कैल्प साफ रहेंगी, खुजली नहीं होगी और सीबम की समस्या भी कंट्रोल रहेगी.


ऐलोवेरा हेयर मास्क: सप्ताह में एक बार अपने बालों में 5 से 10 मिनट के लिए ऐलोवेरा जेल का हेयर मास्क जरूर लगाएं. इससे हेयर फॉल रोकने में मदद मिलेगी और बालों की जड़ें मजबूत करती है.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: क्यों होती है डैंड्रफ की समस्या, क्या है इसका पर्मानेंट इलाज


यह भी पढ़ें: इची स्कैल्प से लेकर झड़ते बालों तक, रेनी सीजन में बालों की हर समस्या दूर करता है ये हेयर मास्क