Jeans Clothes: समय बदलने के साथ-साथ लोगों का कपड़े पहनने का ढंग भी बदला है. पुराने वक्त में जिस तरह के कपड़े पहने जाते थे अब उनमें बहुत बदलाव हुआ है. आज के दौर में पेंट,शर्ट और जैकेट के तौर पर भी जींस का चलन बहुत ज्यादा है. अच्छा लुक देने के साथ-साथ और भी कई कारण हैं जिसकी वजह से लोग जींस पहनना पसंद करते हैं. अपने इस आर्टिकल में हम जींस के अधिक प्रचलन के कारणों के बारे में बताएंगे-


देती है बढ़िया लुक,सिलवाने का भी झंझट नहीं-


जींस किसी को भी अच्छा लुक देती है. इसको पहनकर पर्सनैलिटी निखरकर आती है. इसके अलावा यह अलग-अलग रंगों में भी आसानी से मिल जाती है. लेकिन आमतौर पर देखा जाता है कि काले और नीले रंग की जींस का प्रचलन ज्यादा है. यही नहीं जींस को सिलवाने का झंझट भी नहीं है. आप सीधे ऑनलाइन माध्यम से या किसी दुकान पर जाकर इसे खरीद सकते हैं.


क्यों ज्यादा चलता है जींस का कपड़ा-


सामान्य तौर पर जींस को डेनिम के कपड़े से बनाया जाता है. डेनिम पूरी तरह से कॉटन से बना होता है. हालांकि आज-कल स्ट्रेचेबल जींस का भी चलन है जिससे कि वह और आरामदायक हो जाए. यही कारण है कि जींस को स्ट्रेचेबल करने के लिए उसमें सिंथेटिक यार्न को मिलाया जाने लगा है. हालांकि यह सारे जींस में नहीं होता. ग्राहक की मांग के हिसाब से स्ट्रेचेबल और साधारण जींस मार्केट में मिलती है. जींस की बुनाई अच्छी मशीनों से बहुत ही बेहतर तरीके से होती है. उसमें उपयोग होने वाला कपड़ा भी काफी मजबूत होता है. यही कारण है कि जींस लंबे समय तक चलती है.


जल्दी गंदी नहीं होती जींस-


जींस के ज्यादा चलन का एक कारण ये भी है कि यह जल्दी गंदी नहीं होती है. जिसकी वजह से लोगों को बार-बार कपड़े धुलने की जहमत नहीं उठानी पड़ती. जींस की एक खास बात ये भी होती है कि यह थोड़ी पुरानी होने के बाद और अच्छी लगने लगती है.


लड़के-लड़कियां दोनों में है खूब चलन-


जींस सिर्फ लडकों तक ही सीमित नहीं है. लडकियां भी जींस पहनती हैं. उन्हें भी इससे अच्छा लुक मिलता है. खासकर जींस-टॉप का कॉम्बिनेशन उन पर बहुत जंचता है.


ये भी पढें-


General Knowledge: पुराने समय में कैसी होती थी घड़ियां, इन्हें उल्टे हाथ में ही क्यों पहनते हैं ? जानिए कारण


General Knowledge: कहीं जमी है बर्फ तो कहीं आग उगलता है सूरज,आखिर क्या है धरती पर तापमान के अंतर का कारण