जोजोबा ऑयल स्किन और बालों को ऐसे देता है ताकत!
नई दिल्ली: जोजोबा ऑयल जोजोबा पौधे के बीज से तैयार किया हुआ तेल है. इसकी खेती नॉर्थ अमेरिका के साउथ-वेस्ट क्षेत्रों में होती है. जोजोबा को वैज्ञानिक तौर पर सिमोन्डतशिया कैलीफोर्निका (Simmondsia chinensis) के नाम से जाना जाता है. जोजोबा को गॉट नट, डियर नट, पिगनट, वाइल्ड हेजल, क्यूनिन नट, कॉफी बेरी और ग्रे बॉक्स बश के नाम से भी जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजोजोबा के बीजों में 50% तक ऑयल होता है जिसका कई औषधियों में उपयोग किया जाता है. कुछ लोग इसका प्रयोग एसेंशियल ऑयल में भी करते हैं क्योंकि त्विचा इसे बहुत जल्द एब्जॉर्व कर लेती है. अन्य तेलों के मुकाबले ये तेल लंबे समय तक चलता है. इसमें मौजूद ट्राईगिल्सराइड होने से ये धूप में होने वाले नुकसानों को कम करता है.
सर्नबर्न से लेकर ईचिंग जैसी समस्याओं को भी जोजोबा ऑयल से दूर किया जा सकता है.
मानसिक थकान दूर करनी हो या शारीरिक जोजोबा तेल दोनों ही तरह से फायदेमंद है. इतना ही नहीं, इससे बहुत अच्छी खुशबू भी आती है जो कि बेहतर नींद लाने में मदद करता है.
जोजोबा ऑयल ना सिर्फ पिंपल्स को कंट्रोल करता है बल्कि इससे स्किन पर पड़ने वाले दाग-धब्बों को भी आसानी से दूर किया जा सकता है.
जोजोबा फैटी एसिड्स से मुक्त होता है. विटामिन ई और बी के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स से भरपूर जोजोबा ऑयल सेल्स को रिजेनरेट करने की क्षमता रखता है.
जोजोबा ऑयल स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है. ये बाकी ऑयल से लाइट होता है. स्किन टाइटनिंग से लेकर स्किन को सॉफ्ट बनाने में भी जोजोबा ऑयल बहुत फायदेमंद है.
जोजोबा ऑयल अन्य ऑयल बादाम, जैतून और नारियल की तरह ही स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. जोजोबा ऑयल ना सिर्फ त्वचा को पोषण देता है बल्कि ये बालों को भी हेल्दी और स्ट्रांग बनाता है. जोजोबा ऑयल से स्किन और हेयर की कई तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है. चलिए जानते हैं जोजोबा ऑयल के इन्हीं फायदों के बारे में.
मानसून और गर्मियों के मौसम में बाल ड्राई हो जाते हैं और जल्दी टूटने लगते हैं. जोजोबा ऑयल के इस्तेमाल से पसीने और नमी को ब्लॉक करने में मदद मिलती है. स्कॉल्प को फ्रेश रखने और नमी बरकरार रखने में भी ये फायदेमंद है.
नोट: आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -