पश्चिम बंगाल के लिए दुर्गा पूजा खास में त्योहारों में से एक है. हर बार की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा से पहले फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने ट्विटर पर खाने के चीजों को लेकर दिलचस्प बढ़ा दिया है. कंपनी ने बंगाली में ट्वीट किया, "खबर खेए निचो"?  जो लोग इस बात का मतलब नहीं जानते उन्हें बता कि इसका मतलब होता है "क्या आपने खाना खा लिया है." ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 'Non Bong' सेक्शन के लिए यह पूछने का एक शानदार तरीका है कि उन्होंने खाना खाया है या नहीं. 


जोमैटो का यह पोस्ट हाल ही में वायरल हुआ है. ट्विटर पर बंगालियों ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक नेटिजन ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बंगाली गाना लिखा. वहीं दूसरे एक यूजर ने रिट्वीट करते हुए बंगाली में लिखा "डिलीवरी अशबे कोखोन" इसका मतलब है कि मैं अपने दिल से पूरी उम्मीद के साथ बैठा हूं कि मेरा डिलीवरी जल्द आएगी.


एक शख्स ने ट्वीट किया कि वह चाहता है कि जोमैटो 'गोलबारी' की डिलीवरी करे. गोलबारी कोलकाता में एक प्रसिद्ध भोजन है और अपने मटन डिश के लिए काफी फेमस है.



देखिए जोमैटो के कुछ मजेदार पोस्ट







कल से शुरू हो रहा है नवरात्रि


महालय के अवसर पर ऑल इंडिया रेडियो 'महिषासुर मर्दिनी' बजाता है, जो 'चंडी काव्य' के पवित्र छंदों का एक पाठ है. इस बार नवरात्रि 7 अक्टूबर को शुरू हो रही है और 15 अक्टूबर को दशहरे के साथ समाप्त होगी.


यह भी पढ़ें


Navratri 2021: नवरात्रि में बॉलीवुड सेलेब्स के लुक से लें आइडिया, व्रत में हर दिन पहने अलग-अलग रंग के कपड़े, जानिए नौ दिनों का रंग


Karwa Chauth 2021: इन अभिनेत्री की तरह इस करवा चौथ पर सजें, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद