Jupiter transit 2021: देव गुरु 'बृहस्पति' करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, शनि की राशि में करेंगे प्रवेश
Guru Rashi Parivartan 2021: धनु और मीन राशि के स्वामी बृहस्पति यानि गुरु राशि परिवर्तन कर रहे हैं. मकर राशि से निकल कर अब गुरु शनि देव की राशि कुंभ में गोचर करेंगे, जो सभी राशियों को प्रभावित करेंगे.
![Jupiter transit 2021: देव गुरु 'बृहस्पति' करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, शनि की राशि में करेंगे प्रवेश Jupiter Transit in Aquarius Know The Zodiac Signs Of Aries Taurus Gemini And Cancer Jupiter transit 2021: देव गुरु 'बृहस्पति' करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, शनि की राशि में करेंगे प्रवेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/8a5d183756551a91437f57206acc2027_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jupiter Transit in Aquarius 2021, Horoscope : मकर राशि में गुरु का गोचर हो रहा है. गुरु मकर राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण करने जा रहे हैं. पंचांग के अनुसार गुरु 20 नवंबर 2021 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. कुंभ राशि को शनि की राशि माना गया है. गुरु का राशि परिवर्तन मेष से लेकर मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करने जा रहा है. इन चार राशियों पर क्या प्रभाव रहेगा, आइए जानते हैं राशिफल.
मेष राशिफल (Aries Horoscope)- गुरु का राशि परिवर्तन आपके लिए मिलाजुला फल लेकर आ रहा है. गुरु आपके दांपतत्य जीवन में खुशियां भर सकते हैं. धर्म-कर्म के कार्यों में रूचि बढ़ सकती है. इस गोचर काल में आलस को त्याग कर अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रयास करने होंगे. नकारात्मक विचारों से बचें. व्यापार में लाभ हो सकता है, लेकिन अधिक परिश्रम करना होगा. नई जॉब की तलाश में हैं तो ये तलाश पूरी हो सकती है.
वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- गुरु का राशि परिवर्तन आपके लिए विशेष है. इस दौरान कार्य स्थल पर सावधानी बरतनी होगी. तनाव और विवाद की स्थिति भी बन सकती है. इन स्थितियों से बचने का प्रयास करें. जीवन साथी के साथ संबंध प्रभावित हो सकते हैं. वाणी की मधुरता बनाए रखें. यदि कोई पुराना रोग है तो लापरवाही न बरतें.
मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- गुरु का राशि परिवर्तन आपके मान सम्मान में वृद्धि करने जा रहा है. इस दौरान आपको प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा. इन अवसरों को लाभ में बदलने का भी प्रयास करें. घर-परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. घर के वरिष्ठ लोगों का स्नेह मिलेगा. जॉब और व्यापार में लाभ की स्थिति बन सकती है. इस दौरान लक्ष्यों को पूरा करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- गुरु का राशि परिवर्तन कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतने के लिए कह रहा है. इस दौरान सेहत का ध्यान रखें. जीवन शैली को अनुशासित बनाने का प्रयास करें. धन के मामले में सतर्क रहें. हानि हो सकती है. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती है. सकारात्मक रहने का प्रयास करें. गलत विचार और गलत संगत से दूर रहें. भ्रम की स्थिति न बनने दें.
Shani Dev: शनि देव की पूजा से इन 5 राशियों को शनि की साढ़ेसाती और ढैया से मिल सकती है राहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)