लॉस एंजेलिसः गायक जस्टिन बीबर लॉस एंजेलिस के लक्जरी होटल में अपने कपड़े खुद धोते हैं. वेबसाइट 'एसीशोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक, बीबर मोंटाज ब्रेवर्ली हिल्स के होटल में रहते हैं और होटल की बालकनी में कपड़े सुखाते हैं.

कुछ तस्वीरों में बीबर की टी-शर्ट स्टील रैक पर लटकी है, यह उनके होटल की बालकनी है.

आपको बता दें, बीबर अपने दम पर बड़ा घर ढूंढते के इच्छुक रहते हैं.