Jwala Gutta And Vishnu Vishal Relationship : बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा और साउथ के मशहूर ऐक्टर विष्णु विशाल दोनों ने लॉकडाउन के बीच ही एक दूसरे को डेट किया और अप्रैल में दोनों ने शादी कर ली. दोनों पहले किसी के साथ रिश्ते में बंध चुके थे. लेकिन दोनों के जिंदगी में ऐसा क्या हुआ कि तलाक तक नौबत आ गई, आइए जानते हैं.
आपको बता दें, विष्णु विशाल की पहली शादी रजनी नटराज के साथ हुई थी. दोनों को तमिल इंडस्ट्री में एक अच्छे कपल की तरह देखा जाता था. जहां इस जोड़ी ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था. जिसके बाद 2011 में विष्णु विशाल ने रजनी के साथ शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन इस जोड़ी ने 2018 में तलाक ले लिया था. इन दिनों विष्णु और रजनी एक दोस्त की तरह ही रहते हैं.
क्यों हुआ विष्णु का तलाक
विष्णु ने तलाक के बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने रजनी को क्यों छोड़ा. उन्होंने बताया कि वो बहुत कम बात करना पसंद करते हैं. उन्हें लगा कि यही वजह है कि वो इंडस्ट्री के लोगों के बीच घुल-मिल नहीं पा रहे हैं. जिस वजह से उनका काम भी बहुत प्रभावित हो रहा था. इस कारण विष्णु ने खुद में कई बदलाव लाए. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पार्टियों में शिरकत करना शुरू कर दिया. यहां तक कि उन्होंने लड़कियों के साथ फ्लर्ट करना भी शुरू कर दिया था.
विष्णु के अंदर आए इस बदलाव को रजनी समझ नहीं पा रही थीं. जिस शख्स से उन्होंने शादी की थी अब वो बिलकुल बदल चुका था. जिस वजह से दोनों के बीच दूरियां बढ़ना शुरू हो गईं और दोनों ने तलाक का फैसला ले लिया और 2 साल बाद विष्णु ने ज्वाला गुट्टा से दूसरी शादी कर ली. आपको बता दें, ज्वाला गुट्टा की भी ये दूसरी शादी है.
चेतन आनंद से हुई थी ज्वाला की शादी
ज्वाला गुट्टा ने अपने साथी बैडमिंटन प्लेयर चेतन आनंद से साल 2005 में शादी की थी. इनका रिश्ता करीब 5 साल चला और फिर 2011 में इनका तलाक हो गया. उस दौरान ज्वाला का एक मशहूर क्रिकेटर के साथ नाम भी जोड़ा गया था और उसे ही कपल के बीच आई दूरी का कारण बताया गया था. हालांकि, बाद में इस बैडमिंडन प्लेयर ने खुद अपनी शादी और अलग होने को लेकर इंटरव्यू में बातें बताई थीं.
इसलिए अलग हुईं राहें
एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए ज्वाला ने बताया था कि शादी के बाद उनकी खुद की पहचान ही नहीं रह गई थी. सब उन्हें पति के नाम से बुलाने और पहचानने लगे थे. उन्हें खेल के ऑफर्स भी कम आने लगे. इस बीच अपने साथी से मिलने वाले सम्मान में आती कमी ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया. ज्वाला ने बताया था 'मैं रिलेशनशिप में हमेशा अपना सबकुछ देती हूं. मैं डिमांडिंग पर्सन नहीं हूं और ना ही मुझे अन्य दिखावे वाली चीजों का शौक है.' डिफ्रेंस तब सामने आने लगते हैं, जब आप मेरा सम्मान करना छोड़ देते हैं. एक कपल होने के नाते आपको एक-दूसरे का सपोर्ट करते हुए आगे बढ़ना चाहिए ना कि एक-दूसरे की ग्रोथ को गिराते हुए.'