Kajol Indian Look: एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने अपनी अदाकारी से तो दर्शकों का दिल जीता ही है साथ ही उन्होंने अपने स्टाइल के जरिए भी फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. काजोल (Kajol) ने पिछले कुछ सालों में अपने लुक में काफी बदलाव किया है. काजोल (Kajol) उन हसीनाओं में शुमार की जाती हैं जो कभी भी अपने फैशन और स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं हिचकिचातीं. अक्सर काजोल (Kajol) को शानदार आउटफिट्स में देखा जाता है. इंडियन ड्रेसेज हों या वेस्टर्न काजोल (Kajol) का अपना स्टाइल है. वो हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करती हैं. काजोल का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा पड़ा है. 




बात करते हैं काजोल के इस लुक की जिसमें उन्होंने रेड कलर की शिफॉन साड़ी पहनी थी. इस प्लेन रेड साड़ी को एक्ट्रेस ने मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था. ट्रडिशनल गोल्ड ज्वैलरी और माथे पर बिंदी के साथ काजोल ने इस लुक को पूरा किया था.



एक बार फिर काजोल ने अपनी सादगी से फैंस का दिल जीता. उन्होंने यहां एक पीच कलर की प्रिंटेड साड़ी का चुनाव किया था. न्यूड मेकअप और साइड पार्टेड हेयर ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे. काजोल इस लुक में बेहद हसीन लग रही थीं.



काजोल के इस क्लासी लुक से आप भी अपनी नज़र हटा नहीं पाओगे. उन्होंने एक हैवी वाइन कलर की साड़ी पहनी थी जिसे काजोल ने ब्लैक क्वाटर स्लीव ब्लाउज के साथ पहना था. स्लीक हेयरडू और चोकर नेकपीस के साथ एक्ट्रेस ने इस शानदार लुक को कैरी किया था.


यह भी पढ़ेंः


भरपूर नींद और घर का खाना खाकर, 54 की उम्र में 35 की लगती हैं Madhuri Dixit


Tara Sutaria के हर अंदाज पर लोगों का धड़कता है दिल, Looks से फैंस को कर देती हैं घायल