How To Use Black Seed For Grey Hair: आजकल बहुत कम उम्र में लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान होने लगे हैं. सफेद बाल न सिर्फ आपकी सुंदरता को कम करते हैं बल्कि इन्हें काला करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. कैमिकल वाले कलर से बचने के लिए लोग न जाने क्या क्या घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, जिससे बालों को नेचुरली काला बनाया जा सके.


कुछ लोग बालों को काला बनाने के लिए डॉक्टर्स से महंगा ट्रीटमेंट भी लेते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस सबके बाद भी निराशा ही हाथ लगती है. ऐसे में अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको एक बहुत ही असरदार और आसान सा नुस्खा बता रहे हैं. इससे आपके बाल सिर्फ 1 महीने में जड़ से काले हो जाएंगे. आइये जानते हैं आपको क्या करना है. 


बालों के लिए कलौंजी के फायदे
बालों को जड़ से काला बनाने के लिए आप कलौंजी का इस्तेमाल करें. कलौंजी सिर्फ खाने में ही इस्तेमाल नहीं की जाती बल्कि इसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी उपयोग किया जाता है. आयुर्वेद में बालों की समस्या को दूर करने के लिए कलौंजी को बहुत फायदेमंद माना गया है. कलौंजी को ब्लैक सीड कहते हैं. कलौंजी में आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, सोडियम और फाइबर भरपूर पाया जाता है. इसमें करीब 15 एमीनो ऐसिड पाए जाते हैं जो बालों और त्वचा को मुलायम बनाते हैं. कलौंजी एक अच्छा ऐंटीऑक्सिडेंट है, जो बालों की डीप कंडीशनिंग करता है और इससे बालों के झड़ने की समस्या कम होती है. खासबात ये है कि कलौंजी एक असरदार नुस्खा है सफेद बालों को काला बनाने का. आप इसका इस्तेमाल करके सिर्फ 1 महीने में सफेद बालों को काला बना सकते हैं. 


कलौंजी से बनाए बालों को काला



  • कलौंजी से बालों को काला बनाने के लिए आपको 10-12 चम्मच कलौंजी लेकर तवे पर हल्का भूनना है. 

  • अब कलौंजी को ठंडा होने पर पीसकर पाउडर बनाकर रख लें.

  • अब इसमें से 2 चम्मच कलौंजी का पाउडर लें और किसी कटोरी में डाल लें.

  • इसमें 2 चम्मच शैंपू डालें और थोड़ा पानी डालकर पतले पेस्ट जैसा बना लें.

  • इसे शौंपू करने से पहले बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगा लें.

  • करीब 10-15 मिनट तक रखें और फिर शैंपू कर लें.

  • इसे आपको हर बार शैंपू करने से पहले करना है. 

  • करीब 1 महीने तक कलौंजी वाले शैंपू का इस्तेमाल करने से बाल जड़ से काले हो जाएगे.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:


Health Tips: खाली पेट नारियल खाने के 4 बेहतरीन फायदे, कब्ज और बढ़ते वजन पर करेगा वार