Relationship Advice: करीना कपूर और सोहा अली खान की बॉन्डिंग किसी से छुपी नहीं है. जिस तरह से दोनों एक-दूसरे के साथ स्पॉट की जाती हैं वो ये बताता है कि ननद-भाभी में कितना प्यार है. सोहा ने एक बार बताया था कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तब कैसे करीना ने उनकी देखभाल की थी, कैसे करीना को उनकी चिंता रहती है और इसी समय में निभाया गया साथ उनके रिश्ते को और भी ज्यादा खूबसूरत बना गया. अगर आप भी चाहती हैं कि आपका और आपकी ननद का रिश्ता भी इतना ही स्ट्रांग हो तो आप भी करीना और सोहा की टिप्स को आजमा सकती हैं.


एक-दूसरे की चिंता लाएगी रिश्ते में मजबूती
अगर आप एक-दूसरे की दिल से केयर करती हैं तो अपने आप ही आपस में प्यार पनप जाता है. आपकी केयर ये दर्शाती है कि आपके दिल में सामने वाले के लिए कितना प्यार है. अगर आपकी ननद बीमार है तो उनकी पूरी हेल्प कीजिए, उनकी सेवा कीजिए, दवाओं का ध्यान रखिए. आपकी ये छोटी-छोटी कोशिशें आपको बहुत क्लोज ला देती हैं. 


सम्मान होना बहुत जरूरी
सम्मान हर रिश्ते की नींव होता है और रिश्ता अगर ननद-भाभी का हो तो इसकी जरूरत और भी ज्यादा बढ़ जाती है. चाहे आप ननद हों या भाभी आप दोनों के ही दिल में एक-दूसरे के लिए इज्जत होनी चाहिए ताकि आपका रिश्ता समय के साथ और भी ज्यादा मजबूत होता जाए.


पहले से न बनाएं कोई धारणा
कहते हैं हर बार जो दिखता है वो ही सच नहीं होता. कई बार हम किसी के बारे में जैसा सोचते हैं असल में वो इंसान उससे एकदम उलट होता है. अपनी ननद के लिए पहले से ही निगेटिव इमेज न बनाएं. उनको समझें और उन्हें भी आपको समझने का समय दें ताकि आप दोनों की बॉन्डिंग स्ट्रांग हो सके. आपकी कोशिशें ही आपके रिश्ते को खूबसूरत बना सकती हैं और आप भी करीना और सोहा की तरह ननद-भाभी के गोल्स सेट कर सकती हैं. 


ये भी पढ़ें- Relationship Advice: ऐसे लड़कों से सख्त नफरत करती हैं लड़कियां, अगर आप में भी हैं ये आदतें तो बदल डालिए


Couple Goals: आखिर कैसे रितेश-जेनेलिया बने बॉलिवुड के सबसे लविंग कपल, क्या आपके और आपके पार्टनर में भी हैं ये खूबियां?