Karwa Chauth 2021 Thali Decoration Ideas: यह त्योहारों का सीजन चल रहा है. नवरात्रि खत्म होने के बाद हर सुहागन महिला को करवा चौथ का इंतेजार रहता है. इस दिन हर सुहागन औरत अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. इस साल करवा चौथ का त्यौहार 24 अक्टूबर 2021 यानी कल मनाया जाएगा. हालांकि इस खास मौके पर महिलाएं तैयारियां बहुत दिल पहले से करने लगती हैं. इस दिन महिलाएं कोशिश करती हैं कि हर चीज बिल्कुल परफेक्ट दिखें. वह अपने लुक से लेकर पूजा की सामग्री में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं.


ऐसे में अगर आप भी पहली बार करवा चौथ करने वाली हैं और तो हम आपको करवा चौथ की थाली (Karwa Chauth Thali)  सजाने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं. आपको बता दें कि करवा चौथ की पूजा में करवा की थाली का बहुत महत्व होता है. ऐसे में अगर आप अपना करवाचौथ स्पेशल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में जानें की आप अपने पूजा की थाली इस तरह सजाएं. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर करवा चौथ की खूबसूरत थाली सजा सकती हैं.


इन तरीकों से सजाएं अपनी स्पेशल थाली


1. करवा चौथ के मौके पर बाजार से एक सुंदर सी थाली लेकर आए. आप थाली का साइज अपने हिसाब से चुन सकती हैं लेकिन, थाली खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा छोटे साइज की थाली न खरीदें. फिर इस थाली को मार्केट में मिलने वाले रंगीन पेपर से सजाएं. रंगों का चुनाव आप अपनी पसंद से कर सकती हैं. आप आपके साड़ी या ड्रेस के कलर के अनुसार भी पेपर के रंग का चुनाव कर सकती हैं.


2. प्लेट को सजाने के बाद आप छन्नी को भी सजा सकती हैं. चांद को अर्घ देने वाले कलश को भी जाना ना भूलें. आप चाहें तो कलश को गोल्डन रंग के पेपर से डेकोरेट कर सकती हैं.


3. थाली को कलरफुल पेपर से सजा देने के बाद आप इसे डिजाइनर गोटे से किनारे-किनारे लगा सकती है. यह गोटा आप थाली के अनुसार और अपनी पसंद से चुन सकती हैं. इसे आप ग्लू की मदद से चिपका सकते हैं. यह थाली को बहुत खूबसूरत लुक देगा.


4. आप चाहें तो इस गोटे की सजावट आप कलश और छन्नी में भी कर सकती हैं. इससे आपकी करवा की थाली बहुत खूबसूरत लगने लगेगी.


5. इसके बाद आप चाहें तो थाली पर जरूरत के अनुसार डिजाइनर बर्ड्स भी लगा सकते हैं. अगर आपकी थीली मीडियम साइज की है तो  डिजाइनर बीड्स न लगाएं और अगर आपकी थाली बड़ी है तो इसे आप लगा सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Sankashti Chaturthi 2021: कार्तिक मास की संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें डेट और टाइम


Karwa Chauth Moonrise Time 2021: करवा चौथ पर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, समेत इन शहरों में जानें चंद्रोदय का समय