(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karwa Chauth 2021 Styling Tips: करवा चौथ के मौके पर सूट के साथ खुद को बना रही हैं स्टाइलिश, इन टिप्स को फॉलो करके पाएं स्पेशल लुक
Karwa Chauth 2021: अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहले स्किन को ठीक से क्लीन करना बहुत जरूरी है. इसके लिए अपनी स्किन के अनुसार किसी क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Styling Tips For Karwa Chauth 2021: ज्यादातर महिलाएं करवा चौथ जैसे खास मौके पर एथनिक ड्रेस ही पहनना पसंद करती है. लेकिन, बहुत से लोग साड़ी को ही सबसे बेहतर इंडियन वियर (Ethnic Wear) मानते हैं. वैसे यह बात ठीक भी है लेकिन, अगर आप करवा चौथ के मौके पर साड़ी की जगह सूट पहनना चाहती है तो उसे भी आप बेहतर ढंग से स्टाइल (Styling Tips for Karwa Chauth) कर अपने लुक को बहुत खास बना सकती हैं. यह आमतौर पर धारणा है कि हैवी वर्क वाले सूट ही फेस्टिवल के मौके पर पहने जा सकते हैं. लेकिन, ऐसा बिलकुल नहीं है.
आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट करके सादे सूट को बहुत ग्लैमरस (Glamorous Look For Karwa Chauth) बना सकते हैं. बस आपको सूट के साथ कैरी किए जाने वाले एक्सेसरीज़, मेकअप (Makeup Tips For Karwa Chauth) और हेयरस्टाइल (Hair Style For Karwa Chauth) कि ओर स्पेशल ध्यान देने की जरूरत है. आप अपने लुक में पलाजो सूट, फ्लोर लेंथ अनारकली आदि को शामिल कर सकती हैं. तो चलिए इस करवा चौथ (Karwa Chauth Styling Tips) इन टिप्स को अपनाकर खुद को सूट में करें स्टाइल-
- अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहले स्किन को ठीक से क्लीन करना बहुत जरूरी है. इसके लिए अपनी स्किन के अनुसार किसी क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद अपनी स्किन के अनुसार आप कोई फेस पैक ट्राई कर सकते हैं. यह चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करेगा.
- इसके बाद चेहरे पर मेकअप अप्लाई करने के बाद सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर देना चाहिए कि आपने किस कलर की लिपस्टिक लगाई है. वैसे तो आप लाइट और डार्क दोनों कलर की लिपस्टिक का यूज कर सकती है. लेकिन, अगर आपके लाइट सूट कैरी किया है तो आप डार्क लिपस्टिक का ही यूज करें.
- चेहरे के बाद आपको हेयर स्टाइल पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अगर आप लाइट सूट कैरी कर रही हैं तो इसके साथ आप मैसी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती है. अगर आपके बाल बहुत बड़े है तो आप प्लेन चोटी स्टाइल साइड में स्टाइल कर सकती हैं. अगर आपके बाल छोटे है तो आप उन्हें स्ट्रेट करके नीचे से कर्ल कर सकती है. यह सिंपल और बहुत खूबसूरत भी लगेगा.
- अगर आप करवा चौथ के दिन सिंपल सूट कैरी कर रही हैं तो इसके साथ हैवी झुमके और पाशा मांग टीका जरूर पहनें. यह आपके सिंपल लुक को भी बेहद ग्रेसफुल बना देगा. अगर चाहें तो नाक में बड़ी सी नथ भी पहन सकती हैं.
- अगर आपका सूट सिंपल है तो आप इसके साथ हैवी सिल्क दुपट्टा या नेट का दुपट्टा ट्राई कर सकती हैं. यह आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में है. यह आपके लुक को कंपलीट करने में मदद करेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के खास मौके पर इन मेकअप टिप्स को फॉलो करके पाएं दुल्हन जैसा लुक