Karwa Chauth Makeup Tips: शादी के बाद पहला करवा चौथ हो या दूसरा लेकिन इस दिन महिलाओं को सजने-संवरने का बेहद शौक होता है. इस दिन हर महिला चाहती है कि वह दूसरी महिला से ज्यादा खूबसूरत दिखे. ऐसे में इस करवा चौथ आप भी नेचुरल स्किन ग्लो को बरकरार रखते हुए दुल्हन जैसी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ट्राई करें ये सीक्रेट मेकअप टिप्स. चलिए जानते हैं मेकअप करने के टिप्स.


नेचुरल मेकअप-


1-मेकअप में ब्लशर लगाने से नेचुरल ग्लो मिलता है. आप लिपस्टिक को ब्लश की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन इसे सीधे तौर पर नहीं लगाएं. इसके लिए आप लिपस्टिक को उंगली से हल्का सा दबाते हुए गाल पर मलिए. जब तक ये आपके गाल के कलर की न हो जाएं.


2-एक अच्छे लोशन को स्पंज की मदद से माथे, गाल, नाक पर लगाएं.


3-वहीं आंखो को खूबसूरत दिखाने के लिए गोल्डन कलर का आईशैडो पलकों पर लगाएं. इसे स्किन के कलर से मैच होने तक मिलाएं. इसके बाद हाईलाइटर की मदद से आंखों को उभारें. आईब्रो पेंसिल की मदद से आईईब्रो को भरें.


4-आंखों के बाहरी कोने से शुरू करके अंदरूनी कोने तक लाइनर लगाएं. आंखों के बाहरी हिस्से पर एक छोटा सा स्ट्रोक बनाएं. उसके बाद मसकारा और काजल की मदद से आंखों के मेकअप को पूरा कर लें.आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए ब्राउन और ब्लैक आईशैडो मिलाकर लगाएं.


5- होंठों पर लिपस्टिक लगाने के लिए लिप लाइनर रंग आपकी लिपस्टिक के कलर से मैच करता हुआ होना चाहिए. उसके बाद होंठों में कलर भरने के लिए किसी अच्छे लिप ग्लॉस का इस्तेमाल  करें.


हल्के मेकअप के साथ ट्राई करें भारी झुमके


अगर आपने करवा चौथ पर अपना मेकअप हल्का रखा है तो उसके साथ बड़े-बड़े झुमके पहनें. साथ ही नोज रिंग बड़ी कैरी कर रही हैं तो मांग टीका छोटा पहनें.


ये भी पढ़ें


Makeup Tips: चेहरे को डैमेज से बचाना चाहती हैं तो मेकअप करते समय इस 5 बातों का रखें खास ख्याल


Karwa Chauth 2021 Makeup Tips: करवा चौथ 2021 पर इस तरह लगाएं Eyeliner, आखें दिखेंगी खूबसूरत