Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर इस तरह पहनें Saree, हाइट दिखेगी ज्यादा
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के दिन हर महिला खूबसूरत दिखने की कोशिश करती है. ऐसे में इन टिप्स को फॉलो करके आप भी करवाचौथ पर साड़ी पहन सकती हैं.
![Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर इस तरह पहनें Saree, हाइट दिखेगी ज्यादा Karwa Chauth 2021, Wear Saree like This on Karva Chauth And How to wear Stylish Saree Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर इस तरह पहनें Saree, हाइट दिखेगी ज्यादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/638f732db228417a3e84fa79ca209e96_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How to wear Stylish Saree: करवा चौथ के दिन हर महिला खूबसूरत दिखने की कोशिश करती है. करवा चौथ पर साड़ी पहनने का एक अलग ही क्रेज होता है. वहीं बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं, जो साड़ी पहनना तो चाहती हैं लेकिन लंबाई कम होने के कारण या फिर वजन ज्यादा होने की वजह से साड़ी नहीं पहनती हैं. हालांकि अगर आप सिर्फ स्टाइलिंग टिप्स को ध्यान में रखकर साड़ी पहने तो आपका लुक कम्पलीट लगेगा. ऐसे में आज हम यहां आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से आपकी लंबाई ज्यादा लगेगी और आपका वजन भी कम लगेगा. इन टिप्स को फॉलो करके आप भी करवाचौथ पर साड़ी पहन सकती हैं.आइये जानते हैं कैसे.
छोटे प्रिंट्स वाली साड़ी- कम लंबाई वाले लोगों को हमेशा छोटे प्रिंट की साड़ी ही खरीदनी चाहिए. इससे आपकी हाइट कुछ लंबी नजर आएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि छोटे प्रिंट के कपड़ों से एक इल्यूजन क्रिएट होता है. जिससे आपकी लंबाई ज्यादा और वजन कम लगती है.
नाभि के ऊपर न पहनें साड़ी-अगर आपकी हाइट कम है तो आप साड़ी को नाभि से नीचे बांधे. नाभि के ऊपर साड़ी बांधने पर लुक थोड़ा मोटा लगता है.
स्लीव लेस ब्लाउज-लंबा दिखने में ब्लाउज का भी एक अहम रोल है. आप कभी भी लंबी स्लीव्स वाले ब्लाउज न पहनें. ब्लाउज कोहनी से ऊपर कैरी करें. लेकिन अगर आपकी बाहें मोटी है तो आप फुल स्लीव्स के ब्लाउज पहन सकती हैं.
फैब्रिक का ध्यान रखें-हमेशा ऐसा कपड़ा चुनें जो वजन में कम जैसे जॉर्जट, शिफॉन हो.
ये भी पढ़ें
साड़ी में नारी लगे सबसे प्यारी: रेड साड़ी पहनकर यूं इठलाईं Sara Ali Khan, देखने वाले कह उठे वाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)