Karwa Chauth 2021 Special Wishes: आज करवा चौथ का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर सुहागन औरतें अपने पति के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए निर्जला उपवास रखती है. करवा चौथ कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस खास दिन सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके सजती संवरती हैं. इस साल यह त्योहार 24 अक्टूबर (Karwa Chauth Date 2021) यानी आज मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर आप अपने पति या किसी परिचित या दोस्त को बधाई संदेश (Karwa Chauth Special Quotes) देना चाहती हैं तो इन बधाई संदेशों, शुभकामना (Karwa Chauth Messages) या शायरी (Karwa Chauth Shayari) का सहारा ले सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


1. सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
Happy Karwa Chauth 2021


2. इन हवाओं के साथ साथ फरमान भेजा है
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये हमने आपको पैगाम भेजा है


3. धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे
करवा चौथ 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं


4. जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
Happy Karwa Chauth 2021


5. खुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
Happy Karwa Chauth 2021


ये भी पढ़ें-


Gift Ideas For Mother In Law : सासु मां को इस करवा चौथ दे सकती हैं ये स्पेशल गिफ्ट्स


Karwa Chauth 2021: पतियों की दुविधा होगी 'डबल', भारत-पाकिस्तान मैच का देखें स्कोर या छत पर चांद ढूंढ़ने पर लगाएं ज़ोर!