How I Can Help My Wife On Karwa Chauth: सालभर में पचासों व्रत करने वाली महिलाओं का ऐसा शायद ही कोई व्रत हो जो ये खुद अपने लिए रखती हों! ऐसे में जीवनसाथी होने के नाते पति का भी दायित्व बनता है कि आप पति धर्म का पालन करें और कम से कम करवा चौथ पर जरूर अपनी पत्नी को अपने साथ होने का अहसास कराएं. आजकल बड़ी संख्या में पति अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ पर उनके लिए व्रत करते हैं. यदि आप भी ऐसा कर रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है लेकिन किसी भी कारण से आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो और भी कई तरीके हैं, जिनके माध्यम से आप अपनी पत्नी को अपने साथ का अहसास करा सकते हैं...
- यदि संभव हो सके तो ऑफिस से छुट्टी ले लें. छुट्टी ना मिल पाए तो हाफ-डे का प्रयास करें और यदि यह भी संभव ना हो तो करवा चौथ के दिन की तैयारी एक दिन पहले से शुरू करें.
- पत्नी के साथ मिलकर तय करें कि उस दिन व्रत और पूजन के लिए घर में क्या-क्या बनेगा. उस हिसाब से एक दिन पहले से ही कुछ तैयारिया कर लें. जैसे, किचन की सफाई में पत्नी का हाथ बंटा दे.
- करवाचौथ पर घर में खीर जरूर बनती है तो खीर के लिए ड्राइफ्रूट्स पहले से ही तैयार करके जार में बंद करके रख दें.
- प्रयास करें कि करवा चौथ पर अपने लिए नाश्ता और लंच आप खुद तैयार कर लें. बच्चों का टिफिन लगाने में उनकी हेल्प करें. बच्चों को बताएं कि आज मम्मी का व्रत है इसलिए उन्हें तंग ना करें और अपना होमवर्क वगैरह खुद ही अच्छी तरह करें.
- ऑफिस से लौटने के बाद घर के कामों में पत्नी का हाथ बंटाएं. जब वो पूजा के लिए तैयार होने जाएं तो उतनी देर के लिए किचन आप संभाल लें. पूजा के बाद खाना आप सर्व कर सकते हैं.
- ऐसे छोटे-छोटे काम महिलाएं हर दिन करती हैं और इनका पूरा समय यही सब निपटाने में चला जाता है, जबकि परिवार के ज्यादातर लोग इन कामों को नोटिस भी नहीं करते...एक दिन के लिए ही सही इन कामों की जिम्मेदारी आप ले लेंगे तो आपकी पत्नी अपने व्रत और त्योहार को अच्छी तरह इंजॉय कर पाएंगी.
- आखिर पार्टनर के कामों में उसका हाथ बंटाना ही प्यार जताने का सबसे अच्छा तरीका होता है. जैसे आपकी पत्नी हमेशा आपका हाथ बंटाती हैं, डेली लाइफ के कामों में छोटी-छोटी बचत करके.
यह भी पढ़ें:
पार्टनर हर समय करता है आप पर शक तो हो सकती है ये दिमागी बीमारी है, जरूर लें सायकाइट्रिस्ट की मदद
पति-पत्नी के बीच अब नहीं होगा पैसों को लेकर मनमुटाव, अपनाएं ये तरीका