Karwa Chauth Ideas For Newly Married Couple: सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार करवाचौथ इस साल 24 अक्टूबर को है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. साथ ही शाम के समय सजती संवरती हैं, 16 श्रंगार करती हैं. अगर किसी का पहला करवा चौथ है तो वह उसे बेहद खास और यादगार बनाना चाहता है. ऐसे में अगर पति को साथ मिल जाए तो पत्नी के लिए यह हमेशा के लिए एक यादगार लम्हा बन सकता है. इसके लिए कोई भारी-भरकम न तो गिफ्ट की जरूरत और नहीं रकम की. बस जरूरत है तो छोटी-छोटी उन बतों का ख्याल रखने की जो इस दिन को यादगार बनाने में चार चांद लगा दे. 


फन के साथ स्पेंड करें यह दिन
पहला करवा चौथ पत्नी के लिए सबसे चैलंजिंग हो सकता है. ऐसे में छुट्टी लेकर इस दिन को आसानी और फन के साथ स्पेंड करने का प्लान बनाए. पत्नी और अपनी फेवरिट मूवीज की लिस्ट बनाएं और देखें. बीच में गेम्स भी खेल सकते हैं, जिसके लिए आप पहले से ही बोर्ड गेम्स या ऑनलाइन गेम्स प्लान कर सकते हैं. इन दो ऐक्टिविटीज से पत्नी को पता भी नहीं चलेगा कि उनका दिन कैसे बीत गया.




पति भी रखे व्रत
पत्‍नी आपके लिए व्रत करती है तो आपको भी इस दिन व्रत रखना चाहिए. इससे आप करवा चौथ जैसे कठिन व्रत को बेहद सरल बना सकते हैं और यादगार भी. इससे पति-पत्‍नी के रिश्‍तों में और भी सरलता आ जाएगी. आजकल कई पुरुष मिल जाएंगे, जो पत्‍नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. ऐसा करके आप पत्नी को बिना कहे अपनी फीलिंग्स का अहसास करा सकते हैं. 


कुछ अलग गिफ्ट दें 
शादियों में गहने-साड़ियां तो मिलती ही हैं. ऐसे में करवा चौथ को परंपरागत गिफ्ट देने के बदले कुछ यादगार गिफ्ट भेंट करें. कुछ ऐसा दें जो आपकी फिलिंग्‍स को प्रदर्शित करे. कुछ अलग गिफ्ट देने से भी पहला करवा चौथ यादगार बनाया जा सकता है.


खाना आप बनाएं 
करवा चौथ पर पत्‍नी को प्‍यार का अहसास दिलाने के लिए आपको खुद करवा चौथ का खाना बनाना चाहिए. इस मौके पर पत्‍नी को फेवरिट डिश खिलाएं? दिनभर व्रत रहने के बाद शाम को जब पत्‍नी को फेवरिट डिश मिलेगा, वो भी पति के हाथ का बनाया हुआ तो इससे रिश्‍तों में चार चांद लग जाएंगे. 


यादों को सहेजें
पहले करवा चौथ की तस्‍वीरें और वीडियो बना लें और खाली पल में इसे पत्‍नी को दिखाएं. इससे सालों बाद भी पहले करवा चौथ की यादें जेहन में जिंदा रहेंगी और सालों बाद इसे देखने के बाद भी प्‍यार का अहसास ताजा हो जाएगा.


Karwa Chauth 2021: करवाचौथ के दिन भूलकर भी न करें ये काम, नहीं मिलता व्रत का फल


Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर सरगी और करवा का क्या है महत्व? जानें करवा चौथ की थाली को सजाने की विधि