एक्सप्लोरर
Karwa Chauth Make Up: इन सात मेकअप टिप्स को करें फॉलो और इस करवा चौथ पर दिखें सबसे खास
Karwa Chauth Make Up Tips: इस करवा चौथ पर सबसे खास और अलग दिखने के लिए मेकअप करते समय ये टिप्स अपनाएं. इनसे आपका लुक सिंपल होते हुए भी डिफरेंट लगेगा. फॉलो करें ये टिप्स.
![Karwa Chauth Make Up: इन सात मेकअप टिप्स को करें फॉलो और इस करवा चौथ पर दिखें सबसे खास Karwa Chauth Make Up Tips To look different on this day follow these 7 steps Karwa Chauth Make Up: इन सात मेकअप टिप्स को करें फॉलो और इस करवा चौथ पर दिखें सबसे खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/17210e6c96657267792d2cdc7cc53e541665625958108140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन सात मेकअप टिप्स को करें फॉलो और इस करवा चौथ पर दिखें सबसे खास
Tips To Look Gorgeous On This Karwa Chauth: करवा चौथ का त्योहार सुहागिनों के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन को स्पेशल बनाने में वे कोई कसर नहीं छोड़ती फिर बात चाहे ड्रेस की हो चाहे मेकअप की. इस दिन ट्रेडिशनल लुक में तो सभी रहते हैं पर कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप और भी ज्यादा खूबसूरत दिख सकती हैं. यहां देखिए कुछ मेकअप टिप्स जो आपके रूप को और निखारेंगे.
मेकअप करते समय इन सात बातों का रखें ध्यान –
- मेकअप की शुरुआत के पहले स्किन जितनी साफ होती है मेकअप उतना ही स्मूद दिखता है लंबा टिकता है. अपना चेहरा ठीक से धोएं. अब एक अच्छा सिरम लगाएं ताकि आपकी स्किन को भूखे रहने से जो न्यूट्रीएंट्स नहीं मिले वे मिल जाएं. ठंडे पानी से चेहरा धोएंगी तो और अच्छा रहेगा.
- स्किन को खूब अच्छे से मॉइश्चराइज करें. मॉइश्चराइज्ड स्किन पर ही मेकअप ठीक से होता है. इस समय ड्रायनेस से बचने के लिए मेकअप में क्रीमी प्रोडक्ट्स यूज करें न कि पाउड वाले उत्पाद. जैसे मैट लिपस्टिक की जगह क्रीमी लिपस्टिक लगाएं तो होंठ ड्राय नहीं दिखेंगे.
- सेटिंग स्प्रे यूज करें. जब मेकअप कंप्लीट हो जाए तो उसे सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे इस्तेमाल करें. अगर सेटिंग स्प्रे डुई होगा तो लुक और अच्छा आएगा जिसमें शाइनिंग होगी.
- आइब्रोज को ठीक से डिफाइन और फिल करें. चूंकि इस दिन महिलाएं बिंदी जरूर लगाती हैं इसलिए आइब्रो पर ज्यादा नजर जाती है. इन्हें ठीक से फिल करना न भूलें.
- काजल लगाते समय सावधानी रखें. अगर काजल फैल जाता है तो लुक सुंदर दिखने के बजाय थका हुआ लगता है. काजल सावधानी से लगाएं और इसे ऐसे सेट करें कि ये फैले नहीं. ब्लैक आईशैडो से स्मोकी लुक पा सकती हैं.
- आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गोल्ड या मेटेलिक कलर के आईशैडो इस्तेमाल में लाएं. मस्कारा के दो कोट लगाएं ताकी आंखें ज्यादा बड़ी और गहरी दिखें.
- एंड में यूज करें रेड लिपस्टिक. इस दिन के लिए ये रंग खास होता है. पहले लिपलाइनर लगा लें उसके बाद ही लिपस्टिक लगाएं इससे ये ज्यादा टिकेगी. अगर ब्रांज स्मोकी आई मेकअप हो तो लिप्स न्यूड रखें. जिसे हाइलाइट कर रही हों उसके दूसरे पार्ट को न्यूड रखें. जैसे आई हाईलाइटेड हों तो लिप्स न्यूड रखें और लिप्स हाईलाइटेड हों तो आईज न्यूड रखें.
यह भी पढ़ें: जब घरेलू नुस्खे अपनाकर भगाया जा सकता है सिरदर्द तो गोलियां क्यों गटकनी?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)