Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के स्पेशल मौके पर अपनी पत्नी से करें ये 4 वादे, रहेगी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी
Relationship Tips: करवा चौथ के खास मौके पर आप अपनी पत्नी को वादों का तोहफा दें सकते हैं. यह वादें इस त्योहार की खूबसूरती को तो बढ़ेगी ही. उसके साथ ही आपके रिश्ते में मिठास भी घोल देंगे.
Karwa Chauth Special 2021: भारत में अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है. अभी नवरात्रि गई है और आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि करवा चौथ का पर्व कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस खास मौके पर सुहागन औरतें अपने पति के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए निर्जला उपवास रखती है. इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार (Karwa Chauth 2021 Makeup) करके सजती संवरती हैं. वैसे तो यह त्योहार विशेष कर औरतों का होता है लेकिन, इस खास मौके पर आप अपनी पत्नी को वादों (Relationship Tips) का तोहफा दें सकते हैं. यह वादें इस त्योहार की खूबसूरती (Karwa Chauth 2021) को तो बढ़ेगी ही. उसके साथ ही आपके रिश्ते में मिठास भी घोल देंगे. तो चलिए जानते हैं उन वादों के बारे में जो हर पति को अपनी पत्नी को करवा चौथ के मौके पर देना चाहिए-
जिंदगी भर साथ निभाने का वादा
यह व्रत आपकी पत्नी ने आपकी लंबी आयु और परिवार की उन्नति के लिए रखा है. इसलिए आपका यह कर्तव्य है कि आप भी उनका इस व्रत में साथ दें. उन्हें यह वादा करें कि जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थिति आ जाए लेकिन आप उसके साथ कभी नहीं छोड़ेंगे.इस वादे से बढ़कर आपकी पत्नी के लिए कोई दूसरा तोहफा हो ही नहीं सकता है. यह वादा उनकी त्योहार की खुशियों को दो गुना कर देगा.
घर के काम में हाथ बटाने का वादा
अक्सर यह देखा गया है कि घर के कामों की जिम्मेदारी हमेशा औरतों पर ही रहती है. महिला चाहें वर्किंग हो या हाउस वाइफ हो, उससे से घर के काम करने की उम्मीद रखी जाती है. इस करवा चौथ आप आपकी पत्नी को यह वादा कर सकते हैं कि आप उनके साथ घर के कामों में हाथ बंटाएं. यह उनके मन को एक अलग ही खुशी देगा. इसके साथ ही उनके काम को भी कम कर देगा.
बच्चों की परवरिश में देंगे उनका साथ
ऐसा अक्सर देखा गया है कि बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी हमेशा मां के ऊपर होती है. अगर बच्चे कुछ भी गलती करते हैं तो इसके लिए हमेशा मां को हमेशा जिम्मेदार ठहराया जाता है. यह बिलकुल भी सही नहीं है. इस करवा चौथ आप अपनी पत्नी से वादा करें कि आप बच्चों की परवरिश में उनका पूरा-पूरा साथ देंगे. यह उनके लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होगा जो आप जीवनसाथी होने के नाते उन्हें दे सकते हें.
पत्नी को अपना समय देने का वादा
अक्सर लोग अपनी लाइफ में इतना बिजी हो जाते हैं कि उन्हें खुद के लिए और अपने परिवार के लिए समय ही नहीं बचता है. आप इस करवा चौथ अपनी पत्नी को अपना समय देने का वादा करें. उनके लिए यह बहुत अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-