Kasautii Zindagii Kay एक्टर Sahil Anand ने छोड़ा सोशल मीडिया, जानिए वजह
हाल ही में एक्टर साहिल आनंद (Sahil Anand) ने सोशल मीडिया पर अपना आखिरी पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने कहा कि, मानसिक स्वास्थ्य के लिए वो सोशल मीडिया छोड़ रहे हैं....
![Kasautii Zindagii Kay एक्टर Sahil Anand ने छोड़ा सोशल मीडिया, जानिए वजह Kasautii Zindagii Kay actor Sahil Anand quits social media says Tried my best to feel normal but it only getting worse Kasautii Zindagii Kay एक्टर Sahil Anand ने छोड़ा सोशल मीडिया, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/19/5ed9c0de47bd875bf9f339d48e884300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साहिल आनंद (Sahil Anand) ने अपने मानसिक स्वास्थ्य और सोशल मीडिया छोड़ने के कारण के बारे में बात की है. सोमवार को, उन्होंने अपने फैंस के साथ एक लंबा नोट शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया जिसमें उन्होंने लिखा, 'वो कुछ समय से खुद को खोया हुआ महसूस कर रहे हैं. साहिल ने लिखा, 'सभी को नमस्कार, आशा है कि आप लोग ठीक होंगे. बस मैं चाहता था कि मेरे सभी दोस्त अपना ख्याल रखें क्योंकि मैंने कुछ समय के लिए अलग रहने का फैसला किया है, मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं और पिछले कुछ महीने मेरे लिए काफी कठिन रहे हैं. अभी, मुझे स्पेस चाहिए. मैं खुद को खोया हुआ महसूस कर रहा हूं. कभी-कभी आपका जुनून आपका सबसे बुरा सपना बन सकता है. दोस्तों, मानसिक स्वास्थ्य सबसे ज्यादा जरूरी है. कभी कभी जिन चीजों के बारे में हम इमोशनल होते हैं, वो हमें बहुत प्रभावित कर देती हैं. मैंने नॉर्मल महसूस करने की पूरी कोशिश की लेकिन चीजें सिर्फ खराब होती चली गईं.''
View this post on Instagram
आपको बता दें कि साहिल हाल ही में पहली बार पिता बने हैं. उनके बेटे सहराज का जन्म अप्रैल में हुआ था, जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार भी किया था. साहिल ने लिखा था, 'हाय मैं सहराज आनंद हूं. मैं 14 अप्रैल 2021 को पैदा हुआ था. मेरे माता-पिता कहते हैं कि मैं सबसे अच्छा गिफ्ट हूं उनके लिए. मैं जल्द ही अपने खाने, सोने और मुस्कुराने की जर्नी आपके साथ शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं, लेकिन मैंने अभी शौच किया है इसलिए अभी मुझे जाना है! बाय बाय'.
View this post on Instagram
बात करें साहिल के वर्क प्रोजेक्ट्स की तो साल 2006 में 'एमटीवी रोडीज़' के साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और बाद में बॉलीवुड मे कई फिल्मों में काम भी किया. जिनमें 'काल' और करण जौहर की साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' भी शामिल है. इसके अलावा साहिल एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' में भी काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः
Aquaman 2 की शूटिंग के लिए लंदन पहुंचे Jason Momoa, फैंस के लिए शेयर किया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)