नई दिल्लीः गर्मियों की छुट्टियां आ रही हैं और बच्‍चों के बोर्ड के एग्‍जाम भी खत्‍म होने वाले हैं. गर्मी का पारा भी 40 के पार जा रहा है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने और फैमिली के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताने का ये सही वक्‍त है. आप अगर इस बार बच्‍चों को कहीं बाहर घूमाने ले जाना चाहते हैं तो धरती का स्‍वर्ग 'कश्‍मीर' से बेहतर कुछ नहीं. आज हम आपको बता रहे हैं कश्‍मीर के लिए कैसे आप अपना ट्रिप प्‍लान कर सकते हैं.

कश्मीर में इन जगहों पर जरूर जाएं- कश्मीर में सबसे पहले आप पहलगांव जाएं. उसके बाद गुलमर्ग. तीसरी जगह यहां पर सोनमार्ग और चौथी श्रीनगर है. जानिए, इन जगहों की खासियतों के बारे में.

पहलगांव-  अगर आप परिवार के साथ अच्‍छी तरह से समय बिताना चाहते हैं तो पहलगांव बेस्ट प्लेंस है. यहां बहुत से होटल और रिसॉर्ट हैं. अगर आपके बच्चे 8 साल या इससे बड़े हैं तो आप यहां रिवर रॉफि्टंग के लिए जा सकते हैं. या फिर अरू वैली में स्किंग के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा भी यहां और कई एक्टिविटी की जा सकती हैं.

गुलमर्ग- गुलमर्ग में सबसे ज्यादा आपको जो चीज अट्रैक्ट करेगी वो है केबल कार राइड यानि गुलमर्ग का गोंडोला बहुत ही मशहूर है. केबल कार राइड में आपको यहां के अद्भूत नजारे देखने को मिलेंगे. यहां आप स्कीइंग, बर्फ में चलने वाली बाइक या लकड़ी से बने स्ट्रेचर का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा आप यहां स्केटिंग भी कर सकते हैं.

सोनमार्ग- यहां पर कई रोमांचक चीजें मिलेंगी. कैंपिंग, टेंट-स्टे ट्रैकिंग से लेकर फिशिंग, लेख साइड ट्रॉल इन सभी एक्टिविटीज का आप सोनमर्ग में लुफ्त उठा सकते हैं.

श्रीनगर- यहां आपको शॉपिंग करने के लिए काफी सारी चीजें दिखेंगी ही इसके अलावा ये गर्मियों में परिवार के साथ घूमने का बेस्ट प्लेस है. शिकारा राइड, हाउस बोट, वाटर स्किंग जैसी चीजों को श्रीनगर में एन्जॉय किया जा सकता है. साइटसिंग के लिए आप मुगल गार्डन,शालीमार बाग और निशत गार्डन, हरी प्रभात फोर्ट जा सकते हैं.

कुल मिलाकर कश्मीर में आप अपने परिवार के साथ आराम से एक सप्ताह एन्जॉय कर सकते हैं. यहां की वादियों में जाने के बाद आपका आने का मन ही नहीं करेगा.