Relationship Advice : Katrina Kaif ने बताई अपने बच्चों को लेकर Planning, Vicky Kaushal की भर जाएंगी आंखें
Katrina Kaif's Plan For Her Children : शादी को लेकर कैटरीना और विक्की की प्लानिंग शानदार थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी ही नहीं कैटरीना ने तो बच्चों को लेकर भी प्लानिंग कर रखी है.
![Relationship Advice : Katrina Kaif ने बताई अपने बच्चों को लेकर Planning, Vicky Kaushal की भर जाएंगी आंखें katrina kaif told about her plans for her children after marrying vicky kaushal parents advice everybody can relate Relationship Advice : Katrina Kaif ने बताई अपने बच्चों को लेकर Planning, Vicky Kaushal की भर जाएंगी आंखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/e808cf66505257fe0fdd13684615bc3d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal-Katrina Kaif : विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है मानों दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने थे. शादी दोनों के परिवारों की मौजूदगी में हुई. शाही शादी को देखकर हर कोई हैरान रह गया. शादी को लेकर कैटरीना और विक्की की प्लानिंग ही इतनी शानदार थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी ही नहीं कैटरीना ने तो बच्चों को लेकर भी प्लानिंग कर रखी है.
क्या है कैटरीना की अपने बच्चों को लेकर प्लानिंग
दरअसल कैटरीना को उनकी मां ने अकेले ही पाला है. खुद एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे बचपन में ही उनके पिता उनकी मां और अपने बच्चों को छोड़ कर चले गए थे और उन्हें हमेशा एक पिता की कमी खलती रही. वो हमेशा अपनी ज़िंदगी में एक पिता के न होने का दुख महसूस करती आई हैं इसलिए एक बार कैटरीना ने कहा था कि उन्हें पता है कि ज़िंदगी में पिता का न होना बच्चों को अंदर तक तोड़कर रख देता है और इसलिए मैं चाहती हूं कि जब भी मेरे बच्चे हों उन्हें मां-बाप दोनों का ही प्यार मिले. मैं हमेशा चाहूंगी कि वो दोनों के साथ अपनी पूरी लाइफ बिताए.
ये भी पढ़ें- Men In Love: लड़कियों का तो पता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं क्या करते हैं लड़के किसी से सच्चा प्यार करने के बाद?
बच्चों के लिए बेहद ज़रूरी है माता-पिता दोनों का साथ
एक बच्चे को मां का प्यार और पिता की परवरिश दोनों की ही ज़रूरत होती है. अगर दोनों में से एक की भी कमी रह जाती है तो बच्चे को मानसिक रूप से तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किसी भी बच्चे का बचपन इस बात पर निर्भर करता है कि उसे अपने पेरेंट्स का पूरा प्यार मिल रहा है या नहीं.
ताकि आपके बच्चों को मिले आप दोनों का प्यार
किसी भी बच्चे के लिए अपने माचा-पिता दोनों का प्यार ज़रूरी होता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा किसी मानसिक परेशानी से न गुज़रे तो ज़रूरी है कि आप और आपके पार्टनर के बीच में बॉन्डिंग अच्छी होनी चाहिए. अपने बीच में किसी भी तरह की कोई गलतफहमी न आने दें ताकि आप और आपकी फैमिली खुशी-खुशी लाइफ स्पैंड करे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)