लोगों को अलग अलग शौक होते हैं, किसी को कुछ पालने का शौक होता है तो किसी को कुछ. भारत में डॉग एक ऐसा जानवर है जो कई घरों में पाला जाता है. कुत्तों को बेहद वफादार जानवर माना जाता है और ये अपनी वफादारी बिल्कुल दिल से निभाते हैं. ऐसे में कुत्तों को पालने के लिए भी कई सारे रूल्स ऐसे होते हैं जो आपको फॉलो करने होते हैं. आज के आर्टिकल में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि कुत्ते को पालते वक्त किन किन बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए.


आप जब अपने आसपास नजर दौड़ाएंगे तो देखेंगे कि लोग गांव से लेकर शहर तक अपने घरों में कुत्तों को पालते हैं. कुत्तों की भी अलग अलग नस्लें पाई जाती है, जिन्हें लोग अपने अपने हिसाब से पालने के लिए चुनते हैं. ऐसे में आपको डॉग पालते वक्त कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए. और यह इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आप समस्या में पड़ सकते हैं.


पालने से पहले पूरी हो जानकारी


अगर आप डॉग पालने का प्लान कर रहे हैं तो आपको उसके बारे में पूरी जानकारी जुटानी चाहिए, जैसे वो खाता क्या है, उसका व्यवहार कैसा है, उसे वैक्सीन लगी है या नहीं, डॉग बीमार तो नहीं है. खासकर अगर आप बड़ा डॉग ला रहे हो तो इन बातो पर ध्यान देना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है.


टीकाकरण है जरूरी
यदि आप बेबी डॉग को घर में लेकर आ रहे हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान देना है कि उसे समय समय पर आवश्यक वैक्सीन लगती रहे. मौजूदा समय में कोरोना टीका मिलाकर कुल सात टीके लगते हैं. इन टीकों को भूलने की गलती बिल्कुल ना करें.



डॉग के खान पान का रखें ख्याल
आप यदि डॉग को अपने घर लाते हैं तो आपकी यह जिम्मेदारी बनती है कि आप उसके खानपान का भी खास ख्याल रखें.अपने डॉग को कुछ भी ना खाने दें, आप अपने डॉग का फूड प्लान डॉक्टर की सलाह से भी कर सकते हैं.


बांध कर रखना है जरूरी
अपने डॉग को आप शुरू से जैसी आदत में ढालेंगे वो वैसा ही बन जाएगा. ध्यान रखें कि डॉग को शुरू से बांधने की आदत डालें जिससे वो आगे जाकर बंधने में असहज महसूस ना करे. घर में अगर कोई मेहमान या पड़ोसी आएं तो डॉग को बांधने में आने वाली परेशानी से आप आसानी से बच जाएंगे.


टहलाते समय बरतें सावधानी
डॉग को जब कभी भी बाहर टहलाने के लिए ले जाएं तो उसकी रस्सी को इतना ही ढ़ीला रखें कि वो आपसे ज्यादा दूरी पर ना जाए. कई पालतू डॉग लोगों के पैर भी पकड़ लेते हैं ऐसे में वे लोगों को काट भी सकते हैं. जब भी घुमने जाएं तो अपने साथ एक डंडा हमेशा रखें


यह भी पढ़ें: Healthy Fruits: इन पांच फलों में छिपा है सेहत का राज, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान.