Love After Divorce : तलाक के बाद किसी को Date करने से पहले मन में ठान लें ये बातें, कभी नहीं बहेंगे आंसू
Relationship Advice : तलाक के बाद खुद को दूसरा मौका देना और किसी और को डेट करने की प्लानिंग करना वाकई शानदार है लेकिन आपको अपने कदम आगे बढ़ाने से पहले कुछ बातों का ज़रूर खयाल रखना है.
![Love After Divorce : तलाक के बाद किसी को Date करने से पहले मन में ठान लें ये बातें, कभी नहीं बहेंगे आंसू keep these things in mind before dating after divorce for better relationship Love After Divorce : तलाक के बाद किसी को Date करने से पहले मन में ठान लें ये बातें, कभी नहीं बहेंगे आंसू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/22164956/couple.-gay-lesbian-relationship-dating-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Love After Divorce : तलाक ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा झटका होता है और इसे झेलने के बाद हर कोई टूट जाता है अगर उसने वाकई किसी से प्यार किया हो तो. अगर आप भी इस दर्द से गुज़र चुके हैं और ज़िंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं, चाहते हैं कि कोई हो जो आपके सुख-दुख का साथी हो और आपको समझे और साथ ही जिससे आप अपने दिल की सारी बातें कह सकें तो ये डिसीज़न बिल्कुल ठीक है. तलाक के बाद खुद को दूसरा मौका देना और किसी और को डेट करने की प्लानिंग करना वाकई शानदार है लेकिन आपको अपने कदम आगे बढ़ाने से पहले कुछ बातों का ज़रूर खयाल रखना है.
न करें जल्दबाज़ी-
अगर आप किसी को डेट करने की सोच रहे हैं तो इस बात का खयाल रखें कि आपके पास वक्त की कमी नहीं है. ऐसे में बिल्कुल भी जल्दी न करें. धीरे-धीरे कदम बढ़ाएं. पहले सामने वाले को समझें, वो कैसा है और आपसे कैसा अटैचमेंट रखता है उसके बाद ही आगे बढ़ें और इस बात का खास खयाल रखें कि आपको जल्दी बिल्कुल भी नहीं करनी है. रिश्ते के शुरुआती दौर में तो बिल्कुल भी हड़बड़ाहट नहीं होनी चाहिए.
शादी न हो आपकी आखिरी मंज़िल-
इस बात को अपने ज़हन में ज़रूर रखिए कि शादी ही आपकी इस डेटिंग की मंज़िल नहीं है. आप एक बार अपनी शादी से ही बड़ा झटका खा चुके हैं ऐसे में किसी को भी डेट करते वक्त अपने दिमाग से शादी का खयाल बिल्कुल निकाल दें. अगर आगे जाकर बात शादी तक पहुंचती है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन शुरुआत में ही जल्दबाज़ी ठीक नहीं है.
नहीं बर्दाश्त करनी है कोई भी ग़लत बात-
तलाक के बाद किसी को भी डेट करने से पहले इस बात का खासा खयाल रखें कि आपको सामने वाले की कोई भी ग़लत बात नहीं बर्दाश्त करनी है. आप पहले भी बुरे एक्पीरियंस ले चुके हैं और ज़िंदगी अगर आपको दूसरा मौका दे रही है तो उसे बर्बाद न होने दें. किसी भी ऐसी बात को सहन करने की कोई ज़रूरत नहीं है जो आपको असहज करती हो.
ये भी पढ़ें- Love Advice : ऐसे करें अपनी Crush को Propose, कभी नहीं कह पाएगी आपको 'ना'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)