How To Apply Eyeliner To Your Eye: खूबसूरत दिखने के लिए पहनावे के साथ-साथ मेकअप का भी अहम रोल होता है. वहीं अगर बात करें मेकअप की तो मेकअप में आखों का मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.. जी हां, वैसे तो खूबसूरत दिखने के लिए हल्का सा काजल काफी होता है मगर पहनावे को देखते हुए कई बार आंखों को आकर्षक बनाने के लिए अतिरिक्त मेकअप (Makeup)की जरूरत होती है. ऐसे में काजल के बाद याद आता है आईलाइनर(Eyeliner). मगर इसे इस्तेमाल करना इतना आसान भी नहीं होता है.


वहीं काजल के बाद अगर आईलाइनर (Eyeliner) लगा लिया जाए तो आंखें बोल उठती हैं. आईलाइनर आपकी  आंखों के मेकअप लुक बदल देता है. वहीं अगर गलती से आईलाइनर (Eyeliner) तरीके से न लगा हो तो ये आपकी आंखों के मेकअप लुक खराब भी कर सकता है.वहीं अधिकांश महिलाओं को आईलाइनर लगाने का सही तरीका नहीं मालूम होता है. वे यह मानती हैं कि आईलाइनर सिर्फ एक ही तरीके से लगाया जा सकता है. चलिए कोई नहीं यहां अब हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आईलाइनर (Eyeliner) लगाएं ताकि आपकी आंखे और खूबसूरत दिखें. आइए जानते हैं आईलाइनर लगाने का बेस्ट तरीका..


आईलाइनर (Eyeliner)  लगाने का सबसे आसान तरीका-


सबसे पहले अपनी आंखों के इनर कॉर्नर से लाइन खींचना शुरू करें और धीरे-धीरे लाइन को मोटा करें. आईलाइनर आपकी आंखों के आउटर कॉर्नर के बीच में मोटा होना चाहिए. इसके बाद आंखों के कोने पर विंग को हल्का सा फैला दें. लो जी लग गया आईलाइनर.


वहीं ध्यान रहे कि आईलाइनर लगाते समय उसे पलकों के बाहरी कोने से लगाना शुरू करें, क्योंकि अंदर के कोने से लाइनर लगाते समय लाइनर की लकीर मोटी हो सकती है. जिससे चेहरे का लुक बिगड़ सकता है.वहीं बता दें ब्लैक या रंग-बिरंगे आईलाइनर हमेशा स्किन टोन के हिसाब से लगाएं. इससे रंगत और निखर जाती है.


ये भी पढ़ें-


Makeup Tips: आपको भी हो जाती है मेकअप से स्किन एलर्जी, इन टिप्स को अपनाकर करें इसे दूर