Siblings Love : Khushi Kapoor के खुद को Papa की Favorite बताने पर Arjun और Anshula ने ऐसे किया था React, हर भाई-बहन कर पाएंगे Relate
Brother-Sister Love : भाई-बहन का रिश्ता ऐसा होता है जिसमें प्यार भी होता है, तकरार भी होती है और ये सिर्फ आम लोगों में ही नहीं होता बल्कि बॉलिवुड सेलेब्रिटीज़ भी इस प्यार से अछूते नहीं हैं.
![Siblings Love : Khushi Kapoor के खुद को Papa की Favorite बताने पर Arjun और Anshula ने ऐसे किया था React, हर भाई-बहन कर पाएंगे Relate khushi kapoor said she is favorite of father bonny kapoor this is how arjun and anshula reacted brother sister bond Siblings Love : Khushi Kapoor के खुद को Papa की Favorite बताने पर Arjun और Anshula ने ऐसे किया था React, हर भाई-बहन कर पाएंगे Relate](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/076471bc077f22cd132fcc9c9f6e979d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brother-Sister Bond : भाई-बहन का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें प्यार भी होता है और तकरार भी. ये सिर्फ आम लोगों में ही नहीं होता बल्कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी इस प्यार से अछूते नहीं हैं. अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर की बॉन्डिंग शानदार है लेकिन जाह्नवी कपूर और खुशी के साथ भी वो काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. भले ही इनके रिश्ते में सौतेला शब्द जुड़ा हो लेकिन फिर भी सभी भाई-बहनों के बीच प्यार देखते ही बनता है और सभी एक-दूसरे के साथ मस्ती मज़ाक भी खूब करते हैं.
खुशी ने बताया था खुद को पापा की फेवरेट
दरअसल खुशी कपूर ने एक बार बोनी कपूर के बर्थडे पर पोस्ट करते हुए कहा था कि वो अपने पापा की फेवरेट हैं जिसपर रिएक्ट करते हुए अंशुला कपूर ने कहा था कि अब वो उन्हें चिढ़ा रही हैं. वहीं अर्जुन कपूर भी खुशी के इस पोस्ट पर रिएक्ट करने से पीछे नहीं हटे थे. उन्होंने भी आई रोल वाली इमोजी बनाई थी और खुशी की जमकर टांग खिंचाई की थी.
भाई-बहन के रिश्ते की यही होती है खूबसूरती
भाई-बहन का रिश्ता होता ही इतना खास है कि वो आपस में एक दूसरे को चिढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. जैसा हमें कपूर फैमिली में देखने को मिलता है. भले ही वो आपस में कितना ही मस्ती-मज़ाक कर लें लेकिन अगर एक के ऊपर भी मुसीबत आती है तो दूसरा चट्टान की तरह उसके सामने खड़ा हो जाता है. आपस में जितना लड़-झगड़ लें लेकिन मजाल है कि कोई दूसरा बीच में आकर बोल दे.
दुनिया में कोई रिश्ता नहीं इससे प्यारा
पूरी दुनिया में इस रिश्ते से ज़्यादा प्यारा शायद ही कोई रिश्ता हो क्योंकि इस रिश्ते में न स्वार्थ होता है न ही छल-कपट. भाई के लिए बहन से अच्छी कोई सलाह देने वाली दोस्त नहीं होती और एक बहन के लिए भाई से अच्छा कोई प्रोटेक्टर नहीं होता. इस रिश्ते की खूबसूरती ये ही है कि दोनों एक-दूसरे को पूरा करते हैं.
Relationship Tips: Partner के साथ Party में जाने का है Plan तो भूलकर भी न करें ये गलतियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)