Kiara Advani या Anushka Sharma, डेनिम कटआउट जंपसूट में किसने लगाई गर्मी में आग?
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) दोनों ही बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हैं और दोनों ही फैशन के मामले में एक से बढ़कर एक हैं.
![Kiara Advani या Anushka Sharma, डेनिम कटआउट जंपसूट में किसने लगाई गर्मी में आग? Kiara Advani or Anushka Sharma Who wore the denim cutout jumpsuit better Kiara Advani या Anushka Sharma, डेनिम कटआउट जंपसूट में किसने लगाई गर्मी में आग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/05/4cdd9aa17fd4df246d8885248074db75_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों ज्यादातर लोग अपने घरों में बंद हैं और घर के आरामदायक कपड़ों में गुज़ारा कर रहे हैं. हालांकि हमारी बॉलीवुड हसीनाएं घर पर भी स्टाइल से रहती हैं. वहीं, एक बार फिर दो एक्ट्रेस ने एक जैसी ड्रेस कैरी की. कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने फिट डेनिम जंपसूट में अपनी तस्वीरों से लोगों का दिल जीता. डेनिम कटआउट जंपसूट इन गर्मियों के लिए बेहतरीन विकल्प है और ये बात अनुष्का और कियारा अच्छी तरह से जानती हैं इसीलिए दोनों ने अपने-अपने स्टाइल से इस आउटफिट को कैरी किया था.
View this post on Instagram
कबीर सिंह की अभिनेत्री को इस शानदार जंपसूट को पहने देखा गया था. उन्होंने इस डेनिम नंबर में अपने ब्यूटीफुल कर्व्स दिखाए. कियारा ने इस ड्रेस को अपनी फिल्म गुड न्यूज़ के प्रमोशन के लिए पहना था. उन्होंने अपने लुक से फैंस को खूब इम्प्रेस किया. उन्होंने अपने फ्लेयर्ड बॉटम नंबर को टेक्सचर्ड पोनीटेल के साथ स्टाइल किया. परफेक्ट मेकअप ने उनके लुक के लिए ग्लैम अप का काम किया. बड़े हूप इयररिंग्स ने उनके लुक को कम्पलीट किया.
View this post on Instagram
कियारा के डेनिम जंपसूट की ही तरह अनुष्का के आउटफिट में भी ब्राउन बेल्ट थी. दोनों ने एक जैसी ड्रेस पहनी थी. इस आउटफिट के साथ अनुष्का ने अपने बालों को खुला छोड़ा और न्यूड मेकअप का सहारा लिया. कियारा और अनुष्का दोनों ने ही इस जंपसूट में ग्लैमर का तड़का लगाया था. अनुष्का का ये लुक सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आया था.
यह भी पढ़ेंः
Disha Patani या Katrina Kaif, रेड फुल स्लीव रैप ड्रेस में किसका स्टाइल था कातिलाना ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)