Relationship tips : किसी से प्यार होना दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है. जब प्यार होता है तो सब अच्छा लगता है लेकिन अगर उसी प्यार में धोखा मिले तो इंसान अंदर से टूट जाता है. प्यार के बाद मिला धोखा न सिर्फ इंसान को अंदर से झकझोर देता है बल्कि उसे आगे किसी पर भी भरोसा करने के लायक भी नहीं छोड़ता क्योंकि इंसान जिस शिद्दत से प्यार करता है वो उतनी ही बुरी तरह से धोखा खाने के बाद टूटता भी है.


दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं. पहले जो किसी रिश्ते में विश्वासघात के बाद बुरी तरह से टूट जाते हैं और दूसरे जो इसे सबक के तौर पर लेकर आगे बढ़ जाते हैं या यूं कहें कि आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं और इन्हीं दूसरे तरह के लोगों की सूचि में नाम आता है जानी मानी अदाकारा कियारा आडवाणी का.


कियारा ने बताया था,धोखेबाज़ को कैसे करेंगी ट्रीट-


एक इंटरव्यू में कियारा ने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की थी जिसमें उनसे सवाल किया गया था कि अगर किसी रिश्ते में कभी उन्हें धोखा मिला तो वो क्या करेंगी. इसका जवाब देते  हुए कियारा ने कहा था कि, 'मैं बिना कुछ सोचे-समझे उसे ब्लॉक कर दूंगी और ज़िंदगी में कभी भी उसकी तरफ मुड़कर नहीं देखूंगी. मैं कभी भी ऐसे लोगों की तरफ पीछे पलटकर नहीं देखती'.


कियारा जैसी सोच अपनाकर भुलाया जा सकता है ब्रेकअप का दर्द-


हालांकि कियारा ने जो कहा वो करना सभी के बस की बात तो नहीं होती लेकिन अगर आप कोशिश करें तो इस तरीके को अपनाकर आप उस दर्द से निकल सकते हैं जिसके बारे में आप सोचते हैं कि आखिरी दम तक ये पीछा नहीं छोड़ेगा. अगर आपको किसी से भी धोखा मिला है तो आपको हिम्मत करनी होगी और उस शख्स को ब्लॉक करना होगा, उसी पूरी तरह से अपनी ज़िंदगी से निकाल फेंकना होगा ताकि आप एक लंबी सांस लें और ज़िंदगी में हंसकर आगे बढ़ जाएं.


दोबारा मौका देना हो सकता है घातक-


कई लोग ऐसा भी सोचते हैं कि अगर किसी शख्स ने उन्हें धोखा दिया है और वो माफी मांग रहा है तो उसे एक मौका और दे देना चाहिए क्योंकि हो सकता है वो अपनी ग़लती सुधारना चाह रहे हों लेकिन अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप पूरी तरह से ग़लत हैं क्योंकि एक बार धोखे के बाद अगर आपको दोबारा धोखा मिला तो आप पूरी तरह से बिखर जाएंगे और तब संभलना शायद बहुत ही मुश्किल होगा.


ज़िंदगी को दें एक और मौका-


किसी भी शख्स का ज़िंदगी से जाना जो आपके बेहद करीब हो आपको बहुत दुख देता है लेकिन ऐसे मुश्किल वक्त में आपको ये सोचने की ज़रूरत है कि शायद धोखा देने वाला शख्स आपके काबिल था ही नहीं. अपने जीवन के महत्व को समझिए जो किसी भी शख्स से बहुत ज़्यादा ज़रूरी है. खुलकर मुस्कुराइए, पसंदीदा जगह पर घूमने जाइए और वो सब करिए जो आपको पसंद है फिर देखिए खुशियां कैसे आपकी ज़िंदगी में अपनी जगह खुद ढूंढ लेंगी.


ये भी पढ़ें- Relationship Advice : अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को झेलने पड़े थे ताने, जाने कैसे समाज कर सकता है आपके रिश्ते को बर्बाद करने की कोशिश


Relationship advice : क्या कृति सेनन भी हुई थीं धोखे का शिकार ? जानिए कैसे पता करें कि पार्टनर देने वाला है धोखा