(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kidney Health: किडनी को जल्दी डिटॉक्स और साफ करेंगे ये ड्रिंक्स, डाइट में करें शामिल
किडनी व्यर्थ पदार्थों की सफाई करते हैं, अतिरिक्त पानी को हटाते हैं, और आपके ब्लड से अशुद्धियों को हटाते हैं. ये व्यर्थ पदार्थ आपके ब्लैडर में स्टोर होते है और बाद में यूरीन के जरिए निकल जाते हैं. अगर आप भी चाहते हैं किडनी को डिटॉक्स करनेवाले कुछ ड्रिंक्स, तो ये जानकारी आपके लिए मुफीद होगी.
किडनी मानव शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से है. उनकी जिम्मेदारी शरीर से कचरे को साफ करने की है, सफाई नहीं होने पर बीमारियां और विकार हो सकते हैं, और यहां तक कि बाद में घातक भी साबित होने का जोखिम रहता है. हालांकि, किडनी कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से प्रभावित हो सकते हैं. मिसाल के तौर पर, टाइप 2 डायबिटीज और दिल की खराब सेहत जैसी स्थितियां किडनी को अक्षम बनाती हैं. इसलिए, बहुत जरूरी है कि आपकी किडनी स्वस्थ रहे. डाइट इस सिलसिले में प्रमुख भूमिका अदा कर सकती है. किडनी को साफ करनेवाले कुछ ड्रिंक्स बताए जा रहे हैं. अपनी डाइट में उसे शामिल कर आप तत्काल सफाई और डिटॉक्स कर सकते हैं.
चुकंदर का जूस- चुकंदर अपने समृद्ध लाल रंग और कई स्वास्थ्य फायदों के लिए जाना जाता है. हालांकि, उसका जूस शरीर की सफाई करने में भी मदद करता है, विशेषकर किडनी की. कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स में चुकंदर शानदार है जो किडनी को प्रभावी और स्वस्थ रखने में मदद करता है.
नींबू का जूस- नींबू की पहचान विटामिन सी की ज्यादा मात्रा के कारण होती है. विटामिन सी बीमारियों और विकारों के जोखिम को कम करने में मददगार पोषक तत्व है. नींबू में पाया जानेवाला विटामिन सी किडनी को डिटॉक्स करने में मदद करता है और उनको बेहतर काम करने में मदद करता है.
अदरक का जूस- अदरक अपने बहुत सारे स्वास्थ्य फायदों के लिए जाना जाता है, जैसे सर्दी और खांसी से राहत दिलाता है, पाचन और वजन कम करने में मदद करता है. अदरक का जूस एंटीऑक्सीडेंट्स में भी भरपूर होता है और किडनी के काम को सुधार करने में मदद करता है.
नारियल का पानी- नारियल में कई प्रकार के स्वास्थ्य फायदे छिपे होते हैं. ये स्किन और बाल को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए जाना जाता है. अगर आप किडनी की समस्या के जोखिम को कम करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में नारियल पानी को शामिल करना ठीक रहेगा, क्योंकि ये विटामिन्स में भरपूर होता है. लेकिन, ध्यान रहे कि आपको नारियल का पानी इस्तेमाल करना है, न कि फल, क्योंकि उसमें सोडियम अधिक पाया जाता है, जो किडनी की सेहत के लिए नहीं है.
IIT Madras की रिसर्च में खुलासा, सिर्फ इतने फीसद बुजुर्गों के पास है स्वास्थ्य बीमा की सुविधा
प्रेगनेन्सी के बाद फिटनेस को कैसे करें बहाल, महिला पहलवान गीता फोगाट हैं बेहतरीन मिसाल
सेब का सिरका- मुंहासों की समस्या को कम करने में मदद करने के तौर पर जाना जाता है, और वजन में कमी भी लाता है. सेब का सिरका शरीर की सफाई कर किडनी के काम को बढ़ावा देने में भी मदद कर सकता है.