आजकल इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने शरीर का ख्याल नहीं रख पाते हैं. हमारे शरीर में किडनी का एक खास अंग है, इसका काम खून को साफ रखना, शरीर में पानी और क्षार को संतुलन करके यूरिन बनाना है. इसलिए किडनी को हेल्दी रखना बहुत जरुरी है, लेकिन किडनी को हेल्दी कैसे रखा जाए ये बड़ा सवाल है. इसलिए जिन लोगों को डायबिटिज या हाई बीपी की समस्या है, उन्हें कम सोडियम, कम कोलेस्ट्राल वाले फूड्स को ही अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. किडनी को हेल्दी रखने के लिए आपको बैलेंस्ड डाइट लेनी चाहिए. इसके लिए प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और फाइबर को अपनी डाइट में शामिल. अगर हम अपनी दिनचर्या में कुछ चीजों का सेवन करना शुरु कर दें तो हमारी समस्या ठीक हो जायेगी. जानिये क्या क्या खाना है किडनी की समस्या में. चलिए जानते हैं.


मूली- मूली को ब्रासीसियाई परिवार का सदस्य माना जाता है इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व और खनिज पाए जाते हैं. मूली में फाइबर और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है. इसके अलावा इसमें आयरन, मैंगनीज और विटामिन सी भी पाया जाता है, मूली को डाइट में शामिल करने से डायबिटीज कंट्रोल में रहती है. डायबिटीज के मरीजों के लिए मूली फायदेमंद होती है मूली में शुगर स्तर कम होता है, जिससे इंसुलिन बनने में आसानी होती है. इस वजह से डायबिटीज कंट्रोल में रहती है. डायबिटीज कंट्रोल में रहने से किडनी खराब होने की संभावना भी कम होती है इसलिए मूली का सेवन किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करता है.


पपीता- पपीते को स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है. इसमें उच्च पोषक तत्व और फाइबर पाया जाता है. पपीता विटामिन-ए, विटामिन-सी और फाइटो विटामिन का एक अच्छा सोर्स  है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो हमारी किडनी को हेल्दी रखता है. किडनी को हमेशा हेल्दी रखने के लिए आप रोजाना पपीते का सेवन जरूर करें.


जौ का आटा- जौ एक फायदेमंद साबुत अनाज है, इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. जौ में कैलोरी, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर पाया जाता है. इसमें फैट और सोडियम काफी होता है, जो किडनी के लिए अच्छा माना जाता है. जौ का सेवन करने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है, जौ में कई तरह के विटामिंस और एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं.जौ ब्लड शुगर के स्तर को कम करके इंसुलिन रिलीज में सुधार करके टाइप 2 डायबिटीज के रिस्क को कम करता है. डायबिटीज का रिस्क कम होने का मतलब है कि किडनी खराब होने का खतरा भी कम है. जौ के सेवन से किडनी की समस्या नहीं होती है, यूरिन भी अच्छे से पास होता है.


नारियल पानी- नारियल पानी पीने से भी किडनी को हमेशा स्वस्थ रखा जा सकता है, क्योंकि नारियल पानी में कई सारे विटामिंस, डाइटरी फाइबर, मिनरल्स पाए जाते हैं. इसके अलावा यह ऊर्जा, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम और पानी का भी एक अच्छा स्त्रोत है. नियमित रूप से नारियल पानी पीने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्या ठीक होती है. इसमें मौजूद पोषक तत्व शक्कर की मात्रा को नियंत्रित रखते हैं यह डायबिटीज में भी फायदेमंद होता है. हेल्दी किडनी के लिए नारियल पानी को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.


गोभी- फूल गोभी में प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन ए और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा इसमें निकोटीनिक एसिड जैसे पोषक तत्व भी होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होती है. बंद गोभी में भी विटामिन बी 6, विटामिन के और विटामिन सी पाया जाता है. इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और मिनरल्स पाए जाते हैं इसके अलावा गोभी एंटीऑक्सीडेंट जैसे बीटा केरोटीन, ल्यूटेन से भी भरपूर होता है, जो ब्लड प्रेशर को कम करता है, किडनी को हेल्दी रखने में मदद करता है, आप गोभी का सेवन सब्जी, परांठे के रूप में कर सकते हैं.


इन बातों से किडनी रहेगी स्वस्थ्य-



  • बिना डॉक्टर के सलाह के पेन किलर न खाएं.

  • नमक,  हाई पोटेशियम, हाई सोडियम को अपने खाने में शामिल करें.

  • बहुत ज्यादा प्रोटीन सप्लीमेंट न लें.

  • खूब पानी पियें ये आपको हइड्रेट रखेगा.


ये भी पढ़ें-


कलर्ड आईलाइनर से करें एक्सपेरिमेंट, खुद को दें यूनिक लुक


रोजाना ओट्स खाने से सेहत को मिलगें कई फायदे, बढ़ता वजन भी होगा कम



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.