Kiss Day 2022: पार्टनर को विश करने का अंदाज क्यों न हो सबसे जुदा? भेजें वर्चुअल किस
Happy Kiss Day 2022 Wishes: वैलेंटाइन वीक का कल छठा दिन है. छठा दिन किस डे है, जो कि इस हफ्ते का सबसे रोमांटिक दिन है. हर साल 13 फरवरी को लव बर्ड्स किस डे के रूप में मनाया जाता है.
Happy Kiss Day 2022 Wishes: वैलेंटाइन वीक का कल छठा दिन है. छठा दिन किस डे है, जो कि इस हफ्ते का सबसे रोमांटिक दिन है. हर साल 13 फरवरी को लव बर्ड्स किस डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कप्लस एक-दसूरे को किस कर प्यार का इजहार करते हैं. प्यार का एहसास करवाने के लिए ये दिन बेहद खास है. कहते हैं पार्टनर का पहला टच, पहली किस हमेशा याद बन जाती है. ऐसे में इस दिन को और खास बनाने के लिए पार्टनर को पहले रोमांटिक मैसेज भेजें और फिर वर्चुअल किस से दूर रहकर भी अपने पास होने का अहसास करवा सकते हैं.
आज कल सोशल मीडिया जैसे व्हाट्स ऐप, फेसबुक आदि पर किस डे को लेकर बहुत सारे स्टीकर्स मौजूद हैं, जिन्हें सर्च या डाउनलोड कर के आपनी पसंद के हिसाब से पार्टनर को भेज सकते हैं. और अपने पास होने का अहसास करवाते हैं. आप भी अपने साथ को भेजे ये प्यार भरे किस डे के रोमांटिक मैसेज, विशेज और कोट्स.
Kiss Day Wishes, Messages In Hindi
1. मेरे प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है…
Happy Kiss Day
2.बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क की आग सनम
कि अब हर वक्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है।
Happy Kiss Day
3. ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लंबी मस्त-सी किस करेंगे।
Happy Kiss Day
4. सांसो में बड़ी बेकरारी है
आंखों में कई रात जगे
कहीं कभी लग जाये दिल तो
कहीं फिर दिल ना लगे
Happy Kiss Day
5. दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में ये खो जाता है
लग गयी है इश्क की आग ऐसी
तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है
Happy Kiss Day
6. उन के होंठो को देखा तब एक बात उठी ज़हन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुज़रते हैं …
7. तुम्हारे हाथों को चूम कर, छू के अपनी आँखों से आज मैंने..
जो आयतें पढ़ नहीं सका,
उन के लम्स महसूस कर लिये हैं.
Happy Kiss Day
8. बड़ी हसरतों से चाहा था कभी उसे जिन निगाहों ने,
आज वो उन्हें चूमना चाहती है.. बेसब्र सी वो नदी,
अब सब्र का बांध तोड़ना चाहती है.
9. -उन के होंठो को देखा तब एक बात उठी ज़हन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुज़रते हैं …
10. एक बोसे के तलबगार हैं हम,
और माँगें तो गुनहगार हैं हम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Falgun Month 2022: इस दिन से शुरू हो रहा है फाल्गुन माह, जानें व्रत और त्योहार