Kitchen Cleaning Tips: महिलाओं का ज्यादातर समय किचन में ही निकलता है. सुबह की चाय से शुरुआत होती है और डिनर बनाते-बनाते दिन कब निकल जाता है, पता ही नहीं चलता. यही नहीं किचन घर का ऐसा एरिया होता है जहां सबसे ज्यादा भार रहता है. स्टोरेज से लेकर साफ-सफाई तक आपको हर बात का ख्याल रखना पड़ता है. किचन में खाना बनाते वक्त और बर्तन साफ करते वक्त सबसे ज्यादा गंदगी होती है. ऐसे में किचन को चमकाना किसी चुनौती से कम नहीं है. जितने ज्यादा Appliances आप इस्तेमाल करते हैं साफ-सफाई का उतना ही ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है.


फ्रिज से लेकर मिक्सी और चिमनी से लेकर माइक्रोवेव तक आपको हर चीज की सफाई का ध्यान रखना पड़ता है. ऐसे में काम और ज्यादा बढ़ जाता है. हालांकि हर महिला की यही कोशिश रहती है कि उसका किचन एकदम क्लीन एंड क्लियर रहे, हमेशा साफ और चमचमाता रहे. तो आज हम आपकी परेशानी थोड़ी कम करने के लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपके किचन की सफाई थोड़ी आसान हो जाएगी. आपकी किचन में रखी हर चीज एकदम नई जैसी चमकने लगेगी. आपके घर आने वाला हर मेहमान और आपकी सहेलियां आपसे किचन को साफ करने का सीक्रेट पूछती रह जाएंगी.  आइये जानते है.


माइक्रोवेव को कैसे चमकाएं- माइक्रोवेव को साफ करने या बदबू दूर करने के लिए सबसे सिंपल तरीका है नींबू. माइक्रोवेव को साफ करने के लिए एक बाउल में थोड़ा पानी लें, अब इनमें नींबू का रस निचोड़कर रख दें. अब छोड़ी देर के लिए माइक्रोवेव को ऑन कर दें या दिए गए क्लीनिंग के बटन को दबा दें. बंद होने पर कपड़े की मदद से साफ करें. अगर माइक्रोवेव में बदबू आ रही है तो नींबू को दो हस्सों में काटकर माइक्रोवेव की प्लेट पर उल्टा करके रख दें. प्लेट में 1 चम्मच पानी डाल दें और 1 मिनट के लिए माइक्रोवेव ऑन कर दें. अब माइक्रोवेव को मुलायम और साफ कपड़े से क्लीन कर दें. 


फ्रिज को कैसे साफ करें- अगर आपके फ्रिज से बदबू आ रही है या बहुत गंदा हो गया है तो इसके लिए आप बेकिंग सोडा या नींबू के रस का इस्तेमाल करें. एक कटोरी में गर्म पानी लें और उसमें थोड़ा, विम जेल और सफेद सिरका डालकर एक घोल बना लें. इसे स्प्रे बोतल में डालकर फ्रिज को स्प्रे करके कपड़े से साफ करें. एकदम नया जैसा चमकने लगेगा.


नई दिखने लगेगी मिक्सी- कई लोगों की मिक्सी भी काफी गंदी हो जाती है. इसके लिए आप 2 चम्मच विनेगर और पानी डालकर 2 सैकेंड के लिए चलाएं. इससे मिक्सर एकदम साफ हो जाएगा. वहीं बेकिंग पाउडर और पानी से पेस्ट बना कर इसे मिक्सी के अंदर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब पानी से मिक्सी को साफ कर दें. इससे मिक्सी में लगी गंदगी साफ हो जाएगी.


चमकने लगेगी चिमनी- चिमनी को साफ करना सबसे मुश्किल काम लगता है. सबसे ज्यादा चिपचिपी और गंदी चिमनी होती है. इसे साफ करने के लिए कास्टिक सोडा का इस्तेमाल करें. इसके लिए किसी बर्तन में पानी गर्म करें और चिमनी के फिल्टर्स को डाल लें. अब इसमें कास्टिक सोडा डालकर 1 घंटे के लिए इसे छोड़ दें. कास्टिक सोडा से फिल्टर्स पर लगी गंदगी ऊपर आ जाएगी. अब फिल्टर को पानी से निकाल कर सर्फ या साबुन से अच्छी तरह धो लें. चिमनी एकदम साफ हो जाएगी. 


क्लीन एंड क्लियर हो जाएगी गैस- गैस को साफ करने के लिए किसी बर्तन में लिक्विड सोप (Liquid Soap) लें और उसमें थोड़ा बेकिंग सोडा डाल दें. साबुन और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में रखें. अब इसे किसी स्पंज से स्टोव पर फैला दें और 2-4 मिनट के लिए छोड़ दें. किसी कपड़े से इसे अच्छी तरह से साफ कर दें.


ये भी पढ़ें: चावल में कीड़े लगने से बचाएं, सालों तक खराब नहीं होंगे चावल