Cleaning Hacks For Kitchen : किचन हमारे घर का सबसे इंपोर्टेंट हिस्सा होता है. हर कोई चाहता है कि उसके घर का किचन सबसे ज्यादा साफ और सुंदर हो.  महिलाएं अपने घर के किचन को साफ करने के लिए तमाम तरीके के क्लीनिंग टिप्स और प्रोडक्ट अपनाते हैं लेकिन इसके बावजूद किचन की गंदगी साफ नहीं हो पाती. लगभग हर घर के किचन में कहीं ना कहीं ऐसे दाग लग जाते हैं जो आसानी से नहीं छूटते.  अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आए हैं.  इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ क्लीनिंग हैक्स जिनकी मदद से आप अपने घर के किचन को चमका सकते हैं.

 

किचन रैक्स 

एक बाल्टी गर्म पानी में एक डिशवॉशर को घोलें और साफ करने के लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करें.धोने की कोई आवश्यकता नहीं है.इस हैक की मदद से आप आसानी से किचन की अलमारियां साफ कर पाऐंगे.

 

किचन सिंक

 किचन की सिंक साफ करने के लिए रसोई के नल को चालू करें और अपने किचन के सिंक में बेकिंग सोडा छिड़क दें.  लगभग 20 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें.  उसके बाद अच्छी तरह रगड़ कर साफ़ कर लें. किचन की सिंक पूरी तरह से साफ हो जाएगी.

 

किचन की नाली

किचन की नाली साफ न करने पर कई बार चोक भी हो जाती हैं. नाली को चोक होने से बचाने  के लिए आपको सिर्फ उसमें गरम पानी डालना है.

 

ओवन 

बेकिंग सोडा, सफेद सिरका और पानी का पेस्ट बनाएं और ओवन के अंदर की तरफ लगाएं. इसे रात भर छोड़ दें. सुबह, सतहों को पोंछने के लिए गर्म पानी से भीगे हुए कपड़े का उपयोग करें. अच्छी तरह से ओवन को पोछ लें. यह बिल्कुल नया जैसा चमकने लगेगा.

 

फ्रिज के अंदर 

फ्रिज के सभी रैक्स और कम्पार्टमेंट्स को हटा दें और इन्हें गर्म पानी और ब्लीच के साथ साफ करें.

 

ड्रॉअर

ड्रॉअर अंदर खाली करें और वैक्यूम करें. इससे आप आसानी से ड्रॉअर को क्लीन कर पाएंगे.

 

ग्रीस्ड खिड़कियां

खिड़कियां को एक कपड़े पर डिश सोप के साथ पोंछ लें. इससे आपकी खिड़कियों के ऊपर की गंदगी साफ हो जाएगी.

 

ये भी पढ़ें