Kitchen Cleaning Hacks: महिलाओं का पूरा समय किचन (Dirty Kitchen) में ही बीत जाता है, लेकिन वह तब भी रोजमर्रा की सफाई पर ध्यान तो दे देती हैं पर किचन में रोज खाना पकाने और भी कई काम करने से सबसे ज्यादा गंदे हो जाते हैं. जिन पर हम ध्यान नहीं दे पाते. जब तक आपका ध्यान उन गंदे पोशर्न पर जाता भी है तब तक वहां पर गंदे मैल और गंदगी अपना घर बना चुकी होती है. जिसे साफ करना आप पर मानो आफत का पहाड़ टूट पड़ा हो. ऐसे में आप टेंशन ना लें, अगर आपके घर कोई गेस्ट आने वाला है और आपके पास कम समय है तो हमारे बताए इन टिप्स की मदद से आप अपने किचन को कुछ ही समय में साफ कर सकते हैं. आइए जानें इन टिप्स और ट्रिक्स को जिनकी मदद से आप किचन की सफाई(Kitchen Cleaning Tips) कर सकते हैं.


सबसे पहले सिंक को करें साफ
सर्फ, सिरका, पानी और ब्रश की मदद से आप किचन की सिंक की सफाई कर सकती हैं. सर्फ, सिरका और गर्म पानी को एक बोतल में पहले भर लें और उसे अच्छे से मिला लें. अब इस मिश्रण को बोतल की मदद से सिंक में डाल कर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश की मदद से उस एरिया को रगड़ कर के साफ कर दें.


शीशे के सामान की ऐसे करें सफाई
शीशे के बर्तन या किसी भी चीज की सफाई कभी भी कपड़ों से ना करें बल्कि इनकी सफाई कागज या पूराने अखबारों से करें. इसके लिए आप एक बोतल में 50 प्रतिशत पानी और 50 प्रतिशन सिरका को मिला लें और इसे कांच के बर्तन या सामानों पर स्प्रे कर दें. अब इन चीजों को अखबारों से पोंछ दें.


टाइल्स की ऐसे करें सफाई
किचन में लगे टाइल्स को साफ करने में सबसे बड़ी आफत आती है. इसके लिए आप एक बोतल में सिरका और बैकिंग सोडा को मिला लें. अब इस मिश्रण को गंदी टाइल्स पी छिड़क दें. कुछ देर बाद ब्रश की मदद से वहां की सफाई कर दें.


किचन में लगे जंग को ऐसे करें साफ
किचन के जिन हिस्सों में अगर जंग लग गया है वहां पर आप बेकिंग सोडा में नींबू मिलाकर लगाकर छोड़ दें. अब कुछ देर बाद वहां ब्रश या कपड़े की मदद से उस जगह को रगड़ कर साफ कर दें.


ये भी पढ़ें: Aak Leaves For Diabetes: इस पत्ते को पैर के तलवों में लगाने से डायबिटीज पेशेंट का शुगर लेवल होगा कंट्रोल, जानें कैसे


Beauty Hacks: पैर के तलवे में इस चीज को लगाने से आता है चेहरे पर निखार, जानें क्या है ये चीच और कैसे करती है काम