Makki Ki Roti: ठंड में सरसों का साग और गर्मागर्म मक्के की रोटी खाने को मिल जाएं तो मजा आ जाता है. मक्के की रोटी बनाना सभी को नहीं आता, ऐसे में लोग होटल और ढाबे पर जाकर मक्के की रोटी का स्वाद लेते हैं. कुछ लोग घर पर भी मक्के की रोटी बनाना चाहते हैं, लेकिन ये बनाते वक्त फट जाती है या टूट जाती है. आज हम आपको बड़ी सिंपल ट्रिक से मक्के की रोटी बनाना बता रहे हैं. इस तरह आप घर पर बिना फटे और टूटे मक्के की रोटी बना सकते हैं. 


मक्के की रोटी बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for Makki Ki Roti)



  • 2 कप मक्के का आटा

  • 1/2 कप गेहूं का आटा

  • 2- 3 टेबल स्पून कटा हरा धनिया 

  • 2 टेबल स्पून घी

  • 1/2 छोटी चम्मच अजवाइन

  • 1 छोटी चम्मच तेल

  • नमक स्वादानुसार


मक्के की रोटी बनाने की रेसिपी (Corn Flour Roti Recipe)


1- किसी बड़े बर्तन में मक्की का आटा और गेहूं का आटा छान लें.
2- अब आटे में बारीक कटा हरा धनिया, अजवायन, नमक और तेल डाल दें.
3- आटे को सूखा ही अच्छी तरह से मिक्स कर लें. 
4- अब हल्के गुनगुने पानी से नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लें.
5- आटे को बाइन्ड करने के बाद 5 मिनट तक मसलते रहें.
6- अब आटे को ढककर 10 मिनट के लिए रख दें, जिससे ये अच्छी तरह सेट हो जाए.
7- अब हाथ पर थोड़ा घी लगाकर आटे से रोटी बनाने के हिसाब से आटा लें.
8- लोई पर थोड़ा सा आटा लगाकर उंगलियों और हथेलियों से इसे थोड़ा बड़ा कर लें.
9- आपको रोटी को हल्के हाथ से मोटा बेलना है. अब रोटी को उठाकर थोड़ा हाथ से बड़ा करते हुए अतिरिक्त सूखा आटा झाड़ दें और तवा पर डाल दें.
10- इस बीच दूसरी रोटी भी तैयार कर लें. तवे पर पड़ी रोटी को हल्का सिकने के बाद पलट दें. 
11- रोटी को दूसरी तरफ से हल्की ब्राउन होने तक सिकने दें.
12- अब रोटी को गैस पर डालकर चिमटे से घुमा घुमाकर दोनों तरफ से अच्छी तरह सेक लें.
13- अब रोटी पर घी लगाकर प्लेट में पर रख लें और सरसों के साग के साथ सर्व करें.
14- आप चाहें तो मक्की की रोटी को हरे मटर की दाल या ग्रेवी वाली किसी सब्जी के साथ खा सकते हैं. 
15- सर्दियों में मक्के की रोटी स्वाद और सेहत दोनों को अच्छी रखती है.


ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: सर्दियों में साग के साथ बनाएं बाजरा की रोटी, जानिए बनाने का आसान तरीका