गैस चिमनी साफ करने का सबसे आसान तरीका, नई जैसी चमकने लगेगी चिमनी
किचन में चिमनी से धुआं, तेल और गंदगी बाहर निकाल जाती है, लेकिन चिमनी को साफ करने में बहुत मुश्किल आती है. आज हम आपको चिमनी साफ करने का आसान तरीका बता रहे हैं.
किचिन में सब्जी बन रही हो, पूरी या परांठे बन रहे हों फटाफट से चिमनी चला लेते हैं और धुएं से मुक्ति मिल जाती है. चिमनी लगने से किचिन में गंदगी भी कम होती है. किचन में चिमनी लगने से ऑयल और धुआं पूरे घर में नहीं फैलता है. आजकल खुले हुए किचिन होने लगे हैं ऐसे में चिमनी बहुत जरूरी है. हालांकि चिमनी की सफाई किसी चुनौती से कम नहीं है. रोज खाना बनने से चिमनी में तेल और गंदगी जमा हो जाती है जिसे साफ करने में काफी परेशानी होती है. आज हम आपको घर में आसानी से चिमनी साफ करने का बड़ा ही सिंपल तरीका बता रहे हैं, इस तरह आपकी चिमनी नई जैसी चमकने लगेगी.
1- कास्टिक सोडा का इस्तेमाल करें- आप कास्टिक सोडा से भी चिमनी साफ कर सकते हैं. सबसे पहले चिमनी के फिल्टर्स को निकाल लें. किसी बर्तन में पानी गर्म कर लें और किसी बाल्टी या टब में फिल्टर को डाल दें. अब गर्म पानी और उसमें कास्टिक सोडा डालकर 1 घंटे के लिए इसे छोड़ दें. कास्टिक सोडा से फिल्टर्स पर लगी गंदगी ऊपर आ जाएगी. अब फिल्टर को पानी से निकाल कर सर्फ या साबुन से अच्छी तरह धो लें, सुखाने के बाद चिमनी पर लगा दें.
2- बेकिंग पावडर का इस्तेमाल करें- चिमनी को साफ करने के लिए आप बेकिंग पावडर का भी इस्तेमाल कर सकतें हैं. इसके लिए बेकिंग पाउडर को चिमनी के फिल्टर पर डाल दें. अब एक बड़े बर्तन में फिल्टर्स को डाल दें और उसमें विनेगर, नमक और गरम पानी डाल कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. करीब 2 घंटे बाद इन्हें पानी से निकालकर साफ कर लें. आप चिमनी के हुड को भी बेकिंग पाउडर और विनेगर के घोल से साफ कर सकते हैं.
3- विनेगर का प्रयोग करें- अगर चिमनी बहुत ज्यादा गंदी नहीं है तो आप इसे विनेगर से भी साफ कर सकते हैं. इसके लिए चिमनी के फिल्टर्स को निकाल लें. एक बर्तन में विनेगर डालकर रख लें, और उसमें आप पेपर टॉवल को डूबा लें. अब उस पेपर से चिमनी को अच्छी तरह से साफ कर लें.
ये भी पढ़ें: जब भी खाने का मन करे, इस रेसिपी से बनाएं फटाफट इंस्टेंट डोसा