(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kitchen Hacks: माइक्रोवेव ओवन को साफ करने का तरीका, एकदम नया जैसा चमकने लगेगा
माइक्रोवेव की सफाई बहुत जरूरी है. ज्यादा दिन तक गंदा रहने पर माइक्रोवेव में खाने की महक या किसी तरह की स्मैल हो जाती है. जानते हैं माइक्रोवेव को साफ करने के तरीके.
Microwave Cleaning Tips: किचन में हम रोजाना कई ऐसे अप्लाइंसेस का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हमारा खाना बनाने का काम काफी आसान हो जाता है. इसी में से एक है माइक्रोवेव, जिसका इस्तेमाल हम खाना बनाने और गर्म करने के लिए करते हैं. ज्यादातर लोग कुकिंग और बेकिंग के लिए माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग माइक्रोवेव में सिर्फ खाना गर्म करते हैं. आप माइक्रोवेव में केक, खिचड़ी, चावल और दूसरी कई डिश बना सकते हैं. माइक्रोवेव में खाना बिना जले पूरी तरह अंदर तक पक जाता है. हालांकि खाना बनाते वक्त माइक्रोवेव काफी गंदा हो जाता है. ऐसे में समय-समय पर माइक्रोवेव की सफाई करना बहुत जरूरी होता है. आज हम आपको माइक्रोवेव को साफ करने के कई तरीके बता रहे हैं जिससे आप घर पर आसानी से माइक्रोवेव की क्लीनिंग कर सकते हैं.
माइक्रोवेव को साफ करने का तरीका
1- पेपर के तौलिए- माइक्रोवेव को आप पेपर टॉवल से साफ कर सकते हैं. ये माइक्रोवेव क्लीनिंग का सबसे सिंपल तरीका है. इसके लिए आप गीले पेपर के तौलिए ले लें. आप भाप और पानी की सहायता से माइक्रोवेव को साफ कर सकते हैं. आपको करीब मुठ्ठी भर गीले पेपर टॉवल को माइक्रोवेव में रखना है. अब माइक्रोवेव ऑन कर दें और करीब 3 से 5 मिनट तक हाई हीट पर चलाएं. अब अंदर रखे गीले पेपर के तौलिए से ही माइक्रोवेव को साफ करें. इससे माइक्रोवेव के अंदर लगे दाग साफ हो जाएंगे.
2- सोडा और पानी- माइक्रोवेव को साफ करने के लिए दूसरा तरीका पानी और सोडा है. इसके लिए आपको पानी का दोगुना सोडा लेना है और पेस्ट जैसा बनाना है. अब माइक्रोवेव में जहां भी दाग और गंदगी लगी है उस जगह पर बेकिंग सोडा के इस पेस्ट को लगा दें. अब 5- 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें. अब किसी नरम स्पंज से माइक्रोवेव में लगे दागों को साफ कर दें. दाग साफ करने के बाद गीले पेपर टॉवल से माइक्रोवेव को साफ कर दें.
3- सिरका और पानी- माइक्रोवेव को साफ करने का सबसे असरदार तरीका है सिरका और पानी. इसके लिए आपको पानी और सिरका का घोल बनाना है. अब इस घोल को माइक्रोवेव में रख दें और हाई हीट पर 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव ऑन कर दें. बाउल को बाहर निकाल लें और किसी साफ कपड़े या पेपर टॉवल से अच्छी तरह अंदर से साफ कर दें.
4- पानी, सिरका और बेकिंग पाउडर- आप इन पानी, बेकिंग सोडा और सिरका की मदद से भी माइक्रोवेव को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए पहले एक चौथाई पानी में 4 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बना लें. अब इस मिश्रण से कपड़े की सहायता से माइक्रोवेव को अंदर से साफ कर लें. अब किसी बर्तन में पानी और सिरका बराबर मात्रा में मिल लें. इसे हाई हीट पर 3 से 5 मिनट तक माइक्रोवेव करें. अभी मिश्रण को 10-15 मिनट माइक्रोवेव में ही रहने दें. अंदर भाप से दाग साफ हो जाएंगे फिर किसी कपड़े से पोंछ दें.
5- नींबू और पानी- माइक्रोवेव को साफ करने या बदबू दूर करने के लिए सबसे सिंपल तरीका है नींबू. माइक्रोवेव को साफ करने के लिए एक बाउल में थोड़ा पानी लें, अब इनमें नींबू का रस निचोड़कर रख दें. अब छोड़ी देर के लिए माइक्रोवेव को ऑन कर दें या दिए गए क्लीनिंग के बटन को दबा दें. बंद होने पर कपड़े की मदद से साफ करें. अगर माइक्रोवेव में बदबू आ रही है तो नींबू को दो हस्सों में काटकर माइक्रोवेव की प्लेट पर उल्टा करके रख दें. प्लेट में 1 चम्मच पानी डाल दें और 1 मिनट के लिए माइक्रोवेव ऑन कर दें. अब माइक्रोवेव को मुलायम और साफ कपड़े से क्लीन कर दें.
ये भी पढ़ें: साल भर खराब नही होंगी हरी मटर, अपनाएं मटर को स्टोर करने का ये सबसे सिंपल तरीका