Kitchen Hacks: बिना ओवन के तवे पर ऐसे बनाएं Bread Pizza, जानें रेसिपी
Kitchen Hacks: आजकल पिज्जा बच्चों के साथ बड़ों का भी फेवरेट बनता जा रहा है.हम यहां आपको बताएंगे कि आप कैसे घर पर ही ये स्वादिष्ट ब्रेड पिज्जा बना सकते हैं
Bread Pizza Recipe: आजकल पिज्जा बच्चों के साथ बड़ों का भी फेवरेट बनता जा रहा है.इसलिए बाजार का पिज्जा तो आप खाते ही रहते होंगे.लेकिन क्या कभी आपने घर में आसान सा बनने वाला ये ब्रेड पिज्जा खाया है? नहीं.. तो कोई बात नहीं हम यहां आपको बताएंगे कि आप कैसे घर पर ही ये स्वादिष्ट ब्रेड पिज्जा बना सकते हैं वो भी बिना ओवन के. जी हां... चलिए जानते हैं अब ब्रेड पिज्जा बनाने की विधि-
ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza) बनाने के लिए सामग्री
2 ब्रेड स्लाइस
1 शिमला मिर्च
आधा कप स्वीट कॉर्न
2 बड़े चम्मच पिज्जा सॉस
आधा कम मोजरेला चीज
मिक्स हर्ब्स
चिली फ्लेक्स
बटर
ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza) बनाने की विधि-
ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले शिमला मिर्च और प्याज को बारीक-बारीक काट लें. इसके बाद स्वीट कॉर्न को उबाल लें. फिर इसके बाद 1 ब्रेड स्लाइस में उस पर पिज्जा सॉस लगाएं. इसके बाद इस स्लाइस पर कटी हुई शिमला मिर्च और प्याज डाल दें. इसके बाद इसमें थोड़े से स्वीट कॉर्न भी डाल दें. इसके बाद इसमें मोजरेला चीज को कसकर डालें, वहीं बता दें अगर आप ज्यादा चीज पिज्जा खाने के शौकीन हैं तो अपने इस ब्रेड पिज्जा में ज्यादा चीज डाल सकते हैं.
वहीं इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा मिक्स हर्ब्स और साथ में चिली प्लेक्स को ऊपर से डाल दें. अब सबसे आखिर में तवे पर थोड़ा बटर लगाएं और उस पर ब्रेड पिज्जा को रख दें और एक प्लेट या ढक्कन से ढक दें. इसको धीमा आंच पर कम सेकम 4 से 5 मिनट तक पकाएं और अब गरम-गरम सभी को खिलाएं. तो इस तरह से आप भी घर पर आसानी से बना सकते है ये ब्रेड पिज्जा जो कि घर में बड़ों और बच्चों दोनों को पसंद आता है.
ये भी पढे़-
Kitchen Hacks: इस तरह घर पर बनाएं खांडवी, जानें Recipe
Kitchen Hacks: पनीर और खीरे से बना ये सलाद वजन घटाने में कर सकता है मदद, ऐसे करें तैयार