Chocolate Mawa Barfi For Kids: बच्चों को मिठाई का सिर्फ एक ही मतलब समझ आता है और वो है चॉकलेट. अगर बच्चों से पूछो कि आपको मीठे में क्या पसंद है तो कहेंगे चॉकलेट पसंद है. हालांकि ज्यादा चॉकलेट खाने से नुकसान भी होता है. अगर आपका बच्चा चॉकलेट खाने का शौकीन है तो आप उसके लिए घर में चॉकलेट बर्फी बना सकते हैं. ये चॉकलेटी बर्फी बच्चों को जरूर पसंद आएंगी. चॉकलेट बर्फी बनाना आसान है. आइये जानते हैं कैसे बनाएं बच्चों की पसंदीदा चॉकलेट बर्फी.


चॉकलेट बर्फी बनाने के लिए सामग्री



  • मावा- 2 कप  

  • चीनी- 3 चम्मच 

  • गुलाब जल- 1 चम्मच

  • इलायची पाउडर- 1 टीस्पून 

  • कोको पाउडर- 2 चम्मच  

  • बादाम- 2 चम्मच कटे हुए


चॉकलेट बर्फी बनाने की रेसिपी



  • चॉकलेट बर्फी बनाने के लिए आपको मावा को किसी पैन या कड़ाही में डालकर 5 से 7 मिनट तक भूनना है. 

  • अब आपको मावा में चीनी, इलायची पाउडर और गुलाब जल मिलाना है.

  • इसे 5-6 मिनट तक चलाते हुए और भूनें.

  • जब मावा अच्छी तरह गाढ़ा हो जाए जैसा बर्फी जमाने के लिए चाहिए तो गैस बंद कर दें.

  • अब किसी थाली या प्लेट में घी लगाकर आधे मावा को एक समान फैला दें. 

  • बचे हु आधे मावा में कोको पाउडर डालकर मिला लें.

  • अब तैयार कोको मिश्रण को आपको सफेद मावा वाली थाली में ही ऊपर से डालकर फैलाना है. 

  • अब इसके ऊपर बादाम काटकर डाल दें और बर्फी को हाथ से हल्का दबाते हुए सेट करें.

  • थाली को 2 घंटे फ्रिज में रख दें इससे ये अच्छी तरह सेट हो जाएगी.

  • अब अपनी पसंद के शेप में बर्फी के पीस काट लें. सभी पीस को निकालकर किसी दूसरे बर्तन में रख दें.

  • तैयार है बच्चों की पसंदीदा चॉकलेट बर्फी.

  • आप इसे फ्रिज में रखकर 10 दिन तक आसानी से खा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Makhni Pasta Recipe: बाजार से पास्ता खाना भूल जाएंगे, जब घर में बनाएंगे ये जायकेदार मखनी पास्ता